ऐसा तानाशाह जिसने जंगली कुत्तों के हवाले की फूफा की जान
किसी तानाशाह द्वारा अपने राजनीतिक विरोधियों को रास्ते से हटाने की घटनाएं तो आपने खूब सुनी होगी पर क्या कोई व्यक्ति अपनी बादशाहत कायम रखने के लिए अपने सगों केलिए सजा-ए-मौत की ऐसी योजना भी बना सकता है इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। खबर है कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपने सगे फूफा से बदला लेने के लिए उन्हें सरेआम जंगली कुत्तों के हवाले कर दिया।
By Edited By: Updated: Sat, 04 Jan 2014 08:12 AM (IST)
हांगकांग। किसी तानाशाह द्वारा अपने राजनीतिक विरोधियों को रास्ते से हटाने की घटनाएं तो आपने खूब सुनी होगी पर क्या कोई व्यक्ति अपनी बादशाहत कायम रखने के लिए अपने सगों के लिए सजा-ए-मौत की ऐसी योजना भी बना सकता है इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। खबर है कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपने सगे फूफा से बदला लेने के लिए उन्हें सरेआम जंगली कुत्तों के हवाले कर दिया।
एक समचार पत्र में छपी जानकारी के अनुसार सत्ता के खिलाफ गद्दारी के आरोप में किम जोंग ने अपने फूफा और उत्तर कोरिया के दूसरे सबसे शक्तिशाली नेता जैंग सोंग थाएक को उनके पांच साथियों के साथ निर्वस्त्र कर 120 जंगली कुत्तों के पिंजड़े में डलवा दिया था। मिली जानकारी के मुताबिक किम जोंग ने कुत्तों को तीन दिन से भूखा रखा था। सिर्फ इतना ही नहीं, जिस वक्त उन्हें पिंजड़े में डाला गया, उस वक्त किम जोंग अपने 300 शीर्ष अधिकारियों समेत वहां मौजूद था। इन सभी के सामने 67 वर्षीय थाएक और उनके साथियों को शिकारी कुत्ते नोंच-नोंच कर खा गए। पढ़ें: अमेरिकियों को अपनी सरकार पर बहुत कम भरोसा
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर