'किम जोंग उन' ने विलासिता पर फूंके चार हजार करोड़
उत्तर कोरिया के तानाशाह 'किम जोंग उन' ने शानोशौकत पर खर्च के मामले में अपने दिवंगत पिता को पछाड़ दिया है। जोंग उन ने महज एक वर्ष में पियानो, कारों और एक हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाले निजी थियेटर जैसे लक्जरी सामानों पर 38 करोड़ पौंड (करीब चार हजार करोड़ रुपये) फूंक डाले। संयुक्त राष्ट्र जांच आयोग ने प्योंगयांग के मानवाधिकार रिकॉर्ड की पड़ताल के बाद यह जानकारी दी है।
By Edited By: Updated: Thu, 20 Feb 2014 08:12 PM (IST)
लंदन। उत्तर कोरिया के तानाशाह 'किम जोंग उन' ने शानोशौकत पर खर्च के मामले में अपने दिवंगत पिता को पछाड़ दिया है। जोंग उन ने महज एक वर्ष में पियानो, कारों और एक हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाले निजी थियेटर जैसे लक्जरी सामानों पर 38 करोड़ पौंड (करीब चार हजार करोड़ रुपये) फूंक डाले। संयुक्त राष्ट्र जांच आयोग ने प्योंगयांग के मानवाधिकार रिकॉर्ड की पड़ताल के बाद यह जानकारी दी है।
अपने खर्चीले स्वभाव और विलासितापूर्ण जीवन शैली के लिए विख्यात जोंग उन वर्ष 2012 में अपने पिता किम जोंग इल के निधन के बाद सत्ता पर काबिज हुए थे। आयोग की 374 पन्नों वाली रिपोर्ट के मुताबिक उस साल लक्जरी आइटमों पर 38 करोड़ पौंड खर्च किए गए। उन्होंने अपने दिवंगत पिता से दोगुनी धनराशि अपनी शानोशौकत पर खर्च की। उनके पिता जोंग इल ने एक साल में अपनी विलासितापूर्ण जीवनशैली पर 18 करोड़ पौंड (करीब 1860 करोड़ रुपये) उड़ाए थे। करीब एक साल की जांच के बाद गत सोमवार को जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया कि जोंग उन ने अपनी शानोशौकत पर दिल खोलकर भारी भरकम धनराशि खर्च की। उन्होंने मर्सिडीज बेंज सहित दर्जनों लक्जरी कारें और दर्जनों पियानो आयात किए। एक हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाला एक थियेटर बनवाया। 'द टेलीग्राफ' की रिपोर्ट के अनुसार, इस थियेटर का इस्तेमाल उन के मित्रों द्वारा किया जाएगा ताकि सत्ता के वफादारों को वह अपनी मुट्ठी में रख सकें। खर्च की यह बानगी ऐसे समय सामने आई है जब करीब ढाई करोड़ आबादी वाला देश खाद्य संकट सहित कई समस्याओं से जूझ रहा है।