Move to Jagran APP

शाह की मौत पर सांत्वना देने सऊदी अरब पहुंचे ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मंगलवार को सऊदी अरब पहुंच गए। शाह अब्दुल्ला की मौत के बाद सांत्वना देने पहुंचे ओबामा की कोशिश नए शाह सलमान के साथ अमेरिकी रिश्तों को और गहराई देना होगी।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Tue, 27 Jan 2015 09:05 PM (IST)
Hero Image

रियाद। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मंगलवार को सऊदी अरब पहुंच गए। शाह अब्दुल्ला की मौत के बाद सांत्वना देने पहुंचे ओबामा की कोशिश नए शाह सलमान के साथ अमेरिकी रिश्तों को और गहराई देना होगी।

नई दिल्ली से उड़ान भरने के बाद ओबामा का विमान एयर फोर्स वन सऊदी अरब की राजधानी रियाद के किंग खालिद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। ओबामा अपने भारत दौरे में एक दिन की कटौती कर यहां पहुंचे हैं। सऊदी के टीवी पर सलमान बराक ओबामा और मिशेल ओबामा की हवाई अड्डे पर अगवानी करते दिखे।

सऊदी अरब की आम महिला के उलट मिशेल ने गहरे रंग का स्लैक और नीली टॉप पहन रखी थी। उनका सिर भी नहीं ढका था। सलमान के उत्तराधिकारी शहजादे मोकरीन और सऊदी की दूसरी सबसे प्रभावशाली शख्सियत व पूर्व गृह मंत्री मुहम्मद बिन नाएफ भी ओबामा की अगवानी के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद रहे।

पढ़ें - भारतीय परंपरा को तोड़ने के साथ ओबामा ने बनाया रिकॉर्ड

पढ़ें - वॉशिंगटन पोस्ट ने उठाया मोदी की पत्नी की गैरमौजूगी का मुद्दा