Move to Jagran APP

'मौका मिलता तो ओबामा का सिर उड़ा देता'

अमेरिकी संसद पर हमले की साजिश रचने के आरोपी का कहना है कि नहीं पकड़ा जाता तो वह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के सिर पर बंदूक रखकर गोली चला देता।

By Test2 test2Edited By: Updated: Sun, 08 Mar 2015 12:04 AM (IST)
Hero Image

वाशिंगटन । अमेरिकी संसद पर हमले की साजिश रचने के आरोपी का कहना है कि नहीं पकड़ा जाता तो वह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के सिर पर बंदूक रखकर गोली चला देता। खुद को इस्लामिक स्टेट (आईएस) का समर्थक बताने वाले इस आरोपी ने फोन पर एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बात कही।

सिनसिनाटी स्थित एक टीवी चैनल के मुताबिक 20 वर्षीय क्रिस्टोफर कॉर्नेल ने केंटकी जेल से बताया कि वह आईएस का समर्थक है और आतंकी समूहों पर अमेरिकी कार्रवाई का बदला लेने के लिए वह अमेरिका के सरकारी अधिकारियों को मारने की साजिश रच रहा था। टीवी चैनल ने उसके इंटरव्यू का कुछ हिस्सा प्रसारित किया। इंटरव्यू के दौरान जब कॉर्नेल से पूछा गया कि अगर जनवरी में वह पकड़ा नहीं जाता तो क्या करता, उसने कहा, 'मैं अपनी बंदूक को ओबामा के सिर पर रख कर गोली चला देता।

इसके बाद मैं सीनेट के सदस्यों को भी गोली मार देता।' कार्नेल ने कहा कि वह हमले इसलिए करना चाहता था क्योंकि अमेरिका विशेषकर राष्ट्रपति ओबामा ने आईएस के खिलाफ युद्ध छेड़ा है। खुद को बार--बार मुस्लिम बता रहे कॉर्नेल ने कहा कि आईएस को व्यापक समर्थन प्राप्त है। आईएस ओहायो समेत अमेरिका के सभी राज्यों में है। जितना आप सोचते हैं, हम उससे कहीं अधिक संगठित हैं। फिलहाल कॉर्नेल केंटकी जेल में सजा काट रहा है।

पढ़ें :

आइएस आतंकियों का लीबिया ऑयल फील्ड का हमला, 8 की मौत

आइएस का अब तक का सबसे क्रूर कारनामा, मां को खिलाया बेटे का मांस