आतंकवाद के खिलाफ साथ आए चीन: ओबामा
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बीजिंग में एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन के दौरान चीन से आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट के खिलाफ सहयोग मांगा। ओबामा ने कहा, आतंकवाद वैश्विक चुनौती बन चुका है।
By Rajesh NiranjanEdited By: Updated: Wed, 12 Nov 2014 06:54 AM (IST)
बीजिंग। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बीजिंग में एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन के दौरान चीन से आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट के खिलाफ सहयोग मांगा। ओबामा ने कहा, आतंकवाद वैश्विक चुनौती बन चुका है।
अमेरिका ने आतंकवाद के सभी रूपों का विरोध किया है और अब वह इराक और सीरिया में फैले इस्लामिक स्टेट से लडऩे के लिए चीन के साथ मिलकर अपनी लड़ाई को और अधिक मजबूत करना चाहता है। ओबामा ने चीन के शिनजियांग प्रांत में आतंकी गतिविधियों की भी निंदा की।पढ़े: दुनिया के सबसे खूंखार आतंकियों में शुमार बगदादी