ओबामा के बनाए रास्ते से भारत-अमेरिका को होगा लाभ
बराक ओबामा के प्रवक्ता ने कहा है कि अपने आठ साल के कार्यकाल के दौरान राष्ट्रपति ने भारत के साथ एक रास्ता तैयार किया है
वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रवक्ता ने कहा है कि अपने आठ साल के कार्यकाल के दौरान राष्ट्रपति ने भारत के साथ एक रास्ता तैयार किया है। राष्ट्रपति का मानना है कि इससे दोनों देशों के लोगों को लाभ होगा।
ह्वाइट हाउस के प्रेस सचिव जॉश अर्नेस्ट ने कहा, 'राष्ट्रपति ने भारत के साथ सुरक्षा, आर्थिक और राजनयिक संबंधों को मजबूत बनाने के अवसरों को महत्व दिया। उन्हें विश्वास है कि इस काम को सफलतापूर्वक अंजाम देकर अमेरिका के हित केवल एशिया ही नहीं, पूरी दुनिया में सधते हैं।'
यह भी पढ़ें- ओबामा ने 16 जनवरी को धार्मिक स्वतंत्रता दिवस घोषित किया
उन्होंने कहा कि बराक ओबामा को इस काम को सफलतापूर्वक करने पर गर्व है। अमेरिकी लोगों को भी आर्थिक लाभ होगा। प्रवक्ता ने कहा, 'दुनिया के दो बड़े लोकतांत्रिक देशों के साथ होने और साथ काम करने से क्षेत्र में सुरक्षा को भी लाभ पहुंचा है।'
यह भी पढ़ें- अधिकारियों की तैयारियों से नाखुश हुए पीएम मोदी, बीच में छोड़ दी प्रजेंटेशन
एशिया-प्रशांत संतुलन रणनीति से अमेरिका को हुआ लाभ
ह्वाइट हाउस के प्रेस सचिव ने कहा कि एशिया-प्रशांत संतुलन रणनीति ओबामा प्रशासन के विदेश नीति प्रयासों का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस रणनीति ने अमेरिकी हितों में काम किया है। उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति का मानना है कि एशिया पर केंद्रित हमारी संतुलन की नीति से देश के हितों को लाभ हुआ है। निश्चित रूप से कुछ और प्रयास आजमाने की जरूरत है, लेकिन अगला प्रशासन क्या करता है यह देखा जाना चाहिए।'