ओबामा ने खत्म की क्यूबाई प्रवासियों के लिए बनी वेट फूट, ड्राई फूट पॉलिसी
ओबामा ने क्यूबाई नागरिकों के लिए दो दशक पुरानी एक नीति को खत्म कर दिया है। उनके इस कदम को काफी अहम माना जा रहा है।
वाशिंगटन (एएफपी)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका में आने वाले क्यूबाई प्रवासियों को एक साल बाद कानूनी तौर पर स्थायी निवासी बनने की अनुमति देने वाली दो दशक पुरानी 'वेट फूट, ड्राई फूट' नीति को खत्म कर दिया है। उन्होंने यह कदम अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में उठाया है। उनके इस फैसले को क्यूबा के साथ संबंध सामान्य करने की दिशा में काफी महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
वेट फूट, ड्राई फूट को खत्म करने का एलान
उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्यॉरिटी 'वेट फूट, ड्राई फूट' की तथाकथित नीति को खत्म किया जा रहा है। इस नीति को 20 वर्ष पहले लागू किया गया था। उन्होंने कहा कि अमेरिका क्यूबा के साथ संबंध सामान्य करने की दिशा में और अपनी आव्रजन नीति को अधिक स्थिर बनाने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। यह तत्काल प्रभावी होगी। अब क्यूबा के जो भी नागरिक गैर कानूनी तरीके से अमेरिका में घुसने करने की कोशिश करेंगे वह मानवीय राहत पाने के योग्य नहीं होंगे। उन्हें अमेरिकी कानून एवं प्रवर्तन प्राथमिकताओं के अनुरूप निकाल दिया जाएगा।'
ओबामा ने उप राष्ट्रपति जो बिडन को दिया देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
संबंध मजबूत करने की दिशा में कदम
न्होंने कहा, 'यह कदम उठाकर हम क्यूबा के प्रवासियों के साथ भी उसी तरह का बर्ताव कर रहे हैं जो हम अन्य देशों के प्रवासियों के साथ करते हैं।' 'वेट फूट, ड्राई फूट' नीति अमेरिकी जमीन पर पहुंचने वाले क्यूबाई नागरिकों को देश में रहने की अनुमति देती थी। समुद्र में पकड़े गए नागरिकों को क्यूबा वापस भेज दिया जाता था। नीति में इस बदलाव के जवाब में क्यूबा सरकार निकलने का आदेश पाने वाले क्यूबाई नागरिकों को भी उसी तरह स्वीकार करने पर सहमत हो गई है, जिस तरह वह समुद्र में रोके गए प्रवासियों की वापसी को स्वीकार करती रही है।'
रूस और चीन कभी नहीं कर सकते अमेरिका का मुकाबला : बराक ओबामा
राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद वाशिंगटन में किराए के मकान में रहेंगे ओबामा