अगले हफ्ते सउदी अरब की यात्रा पर जाएंगे राष्ट्रपति ओबामा
ओबामा की ये सउदी अरब की चौथी यात्रा होगी लेकिन सऊदी अरब और अमेरिका के बीच इरान को सहयोग को लेकर मतभेद है।
By Atul GuptaEdited By: Updated: Fri, 15 Apr 2016 10:45 AM (IST)
वाशिंगटन,(एएफपी)। सउदी अरब से संबंध सुधारने की पहल करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अगले हफ्ते सऊदी अरब का दौरा करेंगे। इस दौरान ओबामा रियाद में सउदी अरब के किंग सलमान से मुलाकात करेंगे साथ ही साथ सऊदी अरब के रॉयल कोर्ट भी जाएंगे।
राष्ट्रपति पद के लगातार दो कार्यकाल के दौरान राष्ट्रपति ओबामा और सऊदी अरब के बीच रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं रहे हैं लेकिन वो अतंराष्ट्रीय समुदाय के सामने कथित तौर सहयोगी देश की तरह रहे हैं। इस साल राष्ट्रपति ओबामा का कार्यकाल खत्म हो रहा है ऐसे में उनका सऊदी अरब का दौरा दोनों देशों के बीच मतभेदों को सुलझाने की अच्छी पहल के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि ओबामा की ये सउदी अरब की चौथी यात्रा होगी लेकिन सऊदी अरब और अमेरिका के बीच इरान को सहयोग को लेकर मतभेद है। दोनो देश इस्मालिक स्टेट आइएसआइएस के खिलाफ लड़ाई में एक दूसरे के साथ हैं लेकिन सऊदी अरब चाहता है कि अमेरिका सीरिया में बशर-अल-असद पर भी सख्ती दिखाए।