ओबामा ने संसद में रखा गुआंतानामो को बंद करने का प्रस्ताव
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने विवादास्पद गुआंतानामो बे हिरासत केंद्र को बंद करने का चार सूत्री प्रस्ताव अमेरिकी संसद के समक्ष रखा है।
By Lalit RaiEdited By: Updated: Wed, 24 Feb 2016 06:10 AM (IST)
वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने विवादास्पद गुआंतानामो बे हिरासत केंद्र को बंद करने का चार सूत्री प्रस्ताव अमेरिकी संसद के समक्ष रखा है।
ओबामा ने मंगलवार को कहा कि उनकी योजना अमेरिकी इतिहास के इस अध्याय को बंद करने की है। इसे सावधानीपूर्वक करना है और इस तरीके से करना है जिससे हमारी सुरक्षा सुनिश्चित हो। उन्होंने आरोप लगाया कि रिपब्लिकन नियंत्रण वाली संसद ने इसे बंद करने को लेकर हमेशा रोक लगाई है। इसके बावजूद वे गुआंतानामो जेल से 147 बंदियों को स्थानांतरित करने में सफल रहे। इसके परिणामस्वरूप आज वहां केवल 91 बंदी रह गए हैं।जेल बंद करने की अपनी चार सूत्री योजना का खुलासा करते हुए ओबामा ने कहा कि अमेरिका 91 में से 35 बंदियों को सुरक्षा और जिम्मेदारी के साथ अन्य देशों में स्थानांतरित करेगा। इस बात की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी कि बाकी बचे बंदियों की हिरासत जारी रखना क्या जरूरी है। शेष बंदियों से निपटने के लिए हम सभी कानूनी उपायों का इस्तेमाल करेंगे। संसद में रिपब्लिकन नेतृत्व ने ओबामा की इस योजना का विरोध किया।