निगरानी कार्यक्रम में सुधारों की घोषणा करेंगे ओबामा
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अगले सप्ताह राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी [एनएसए] के निगरानी कार्यक्रम में सुधारों की घोषणा करेंगे।
By Edited By: Updated: Sat, 11 Jan 2014 08:19 PM (IST)
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अगले सप्ताह राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी [एनएसए] के निगरानी कार्यक्रम में सुधारों की घोषणा करेंगे।
ह्वाइट हाउस ने शनिवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति ओबामा 17 जनवरी को इस संबंध में घोषणा करेंगे। ह्वाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने कहा कि निगरानी कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान राष्ट्रपति का रुख बिल्कुल साफ था कि अमेरिका अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान नहीं पहुंचने देगा। इसके साथ ही वह वैश्विक चुनौतियों का सामना करने की अपनी क्षमता भी कम नहीं होने देगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को अधिक पारदर्शी बनाने और नागरिकों का विश्वास हासिल करने को लेकर प्रयास किए जाएंगे। ओबामा ने हाल के कुछ हफ्तों में सांसदों, खुफिया विभाग के अधिकारियों और तकनीकी कंपनियों के प्रमुखों से मुलाकात की थी। वह पिछले महीने अपनी सलाहकार समिति द्वारा पेश की गई 46 सिफारिशों की भी समीक्षा कर रहे हैं। समिति ने राष्ट्रपति से विवादास्पद निगरानी कार्यक्रम को अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाए जाने की सिफारिश की थी। ओबामा प्रशासन में विवाद का कारण बना देवयानी मामला ह्वाइट हाउस द्वारा जारी समिति की रिपोर्ट में घरेलू टेलीफोन निगरानी कार्यक्रम की सीमा को और नियंत्रित करने की बात भी कही गई है। पिछले साल जून में एनएसए के पूर्व कर्मचारी एडवर्ड स्नोडेन ने एजेंसी के गोपनीय कार्यक्रम प्रिज्म की जानकारियां लीक कर दी थीं। इसके बाद दुनियाभर में अमेरिका की खासी आलोचना हुई थी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर