Move to Jagran APP

स्वच्छ कोयले का इस्तेमाल करें भारत और चीन : ओबामा

जलवायु परिवर्तन को बड़ी परेशानी बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि भारत और चीन को कार्बन के उत्सर्जन को कम करने के लिए स्वच्छ कोयला को इस्तेमाल करना चाहिए।

By Manish NegiEdited By: Updated: Tue, 23 Feb 2016 12:01 PM (IST)
Hero Image

वॉशिंगटन। जलवायु परिवर्तन को बड़ी परेशानी बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि भारत और चीन को कार्बन के उत्सर्जन को कम करने के लिए स्वच्छ कोयला को इस्तेमाल करना चाहिए।

सोमवार को व्हाइट हाउस में आयोजित राष्ट्रीय गवर्नर एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि 'जलवायु परिवर्तन असल में हो रहा है'। ओबामा ने ये भी कहा कि 'अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए हमारे पास ऊर्जा है।'

ओबामा ने ये भी कहा कि जो भी मेरी जगह लेगा वो अर्थव्यवस्था में तेजी लाना चाहेंगे।

उन्होंने कहा कि 'भारत में बिजली को लेकर हालात और बुरे है। भारत के पास बिजली की कमी है।'

पढ़े : ट्रंप का भारत व चीन से सारे रोजगार वापस ले जाने का दावा