सीरिया में संघर्ष विराम जारी रखने पर ओबामा ने जताया संदेह, कहा दुनिया देख रही है
संयुक्त राष्ट्र महासचिव की अपील के बाद सीरिया में आंशिक रूप से संघर्षविराम का निर्णय लिए जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संदेह जताया है। ओबामा ने रूस से कहा कि दुनिया की नजर इस घटना पर बनी हुई है।
By Atul GuptaEdited By: Updated: Fri, 26 Feb 2016 11:57 AM (IST)
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबाना ने सीरिया में सीजफायर जारी रखने को लेकर अपने सहयोगी देश रूस के सहयोगी को चेतावनी दी है। राष्ट्रपति ओबामा ने मॉस्को और दमासकस को चेतावनी देते हुए कहा कि पूरा विश्व उन्हें देख रहा है।
शनिवार से सीरिया में लागू होने वाले सीजफायर से पहले ओबामा ने अपने प्रमुख सुरक्षा सलाहकारों के साथ बैठक कर आतंकी संगठन आइएस के खिलाफ मुहीम पर चर्चा की।ओबामा ने कहा कि सभी जानते हैं कि क्या करने की जरूरत है।
पिछले पांच सालों से सीरिया में लगातार हो रहे हमले के बाद इस अस्थाई सीजफायर का ओबामा ने स्वागत किया है। इस दौरान सीरिया में करीब 2 लाख 70 हजार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि आधी आबादी पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा है। ओबामा ने कहा कि सभी सहयोगी पार्टियों जो सीजफायर समझौते में सम्मलित हैं उन्हें सीरिया पर हमला करना रोक देना चाहिए और इसमें आसान से की जाने वाली बमबारी भी शामिल है।
ओबामा ने ये भी कहा कि संकटग्रस्त क्षेत्रों में मौजूद लोगों की मदद के लिए सहायता भी पहुंचाई जानी चाहिए।
ओबामा ने ये भी कहा कि संकटग्रस्त क्षेत्रों में मौजूद लोगों की मदद के लिए सहायता भी पहुंचाई जानी चाहिए।
ओबामा ने ये भी कहा कि ये सब तभी मुमकिन है जब सीरिया से जुड़े हुए देश, रूस और उसके सहयोगी सीजफायर के अपने वादे पर कायम रहते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ये भी कहा कि आने वाले दिन काफी महत्वपूर्ण होंगे और दुनिया इसे देखेगी। ओबामा प्रशासन और सीरिया की स्थिति पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों ने आंशिक संघर्ष विराम को लागू के जारी रहने पर संदेह जताया है।