चीन के विरोध के बाद भी दलाई लामा से ओबामा करेंगे मुलाकात
दलाई लामा और अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा की मुलाकात पर चीन भड़का हुआ है। अमेरिका का कहना है कि चीन को इसे सामान्य शिष्टाचार भेेंट के तौर पर देखना चाहिए।
By Lalit RaiEdited By: Updated: Wed, 15 Jun 2016 11:57 AM (IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा चीन के विरोध के बावजूद आज व्हाइट हाउस में दलाई लामा से मुलाकात करेंगे। जानकारों का कहना है कि ओबामा के इस कदम के कारण निर्वासित तिब्बती धर्मगुरू को अलगाववादी मानने वाले चीन की नाराजगी बढ़ सकती है।
दोनों नेताओं के मुलाकात के दौरान प्रेस को आने की अनुमति नहीं दी गई है। तिब्बती धर्मगुरू इस समय अमेरिका की यात्रा पर हैं। तिब्बती धर्मगुरू जब कभी वॉशिंगटन में होते हैं तो अमेरिका के राष्ट्रपति आम तौर पर उनसे मुलाकात करते हैं। इससे पहले व्हाइट हाउस ने कहा था कि अमेरिका के राष्ट्रपति दलाई लामा के धार्मिक एवं आध्यात्मिक गुरू होने के कारण उनसे मुलाकात करते हैं।ISIS साजिश का हिस्सा नहीं लगता-ओबामा अमेरिका का मानना है कि तिब्बत चीन का अभिन्न हिस्सा है लेकिन दलाई लामा की अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ हर मुलाकात बीजिंग को नाराज कर देती है। डेमोक्रेटिक नेता नैंसी पोलेसी ने कहा कि तिब्बतियों और विश्व भर के लोगों के लिए सम्मानजक होने के कारण दलाई लामा हमें हमारी बड़ी जिम्मेदारी का एहसास कराते हैं।मानवाधिकारों की रक्षा करने, समानता को प्रोत्साहित करने एवं पर्यावरण की रक्षा करने के लिए काम करें।