Move to Jagran APP

अमेरिका में खुला पहला 'पिज्जा एटीएम', चुकाने होंगे इतने डॉलर

दस अगस्त से पिज्जा एटीएम आम जनता के लिए खुल जाएगा। इसके लिए क्रेडिट और डेबिट कार्ड के अलावा स्टूडेंट कार्ड से भी भुगतान कियाा जा सकेगा।

By anand rajEdited By: Updated: Mon, 08 Aug 2016 06:52 PM (IST)
Hero Image

वाशिंगटन, (प्रेट्र)। अमेरिका में देश का पहला 'पिज्जा एटीएम' खुल गया है। अब पिज्जा प्रेमी सिर्फ तीन तीन मिनट के भीतर गर्मागर्म पिज्जे का मजा ले सकेंगे। पिज्जा वेंडिंग मशीन ओहियो प्रांत की जेवियर्स यूनिवर्सिटी में लगाई गई है। इसमें 12 इंच के 70 पिज्जा रखने की क्षमता है।

इस मशीन में पिज्जा को ताजा रखने के लिए रेफ्रिजरेशन सिस्टम और इसे गर्म करने के लिए ओवन लगा हुआ है।24 घंटे चलने वाली मशीन की टचस्क्रीन के जरिये ग्राहक अपनी पंसद का पिज्जा चुन सकते हैं। आर्डर के बाद इस मशीन से महज तीन मिनट में ताजा और गर्मागर्म पिज्जा खाने को मिल जाएगा।

टेक टाइम्स के अनुसार, दस अगस्त से पिज्जा एटीएम आम जनता के लिए खुल जाएगा। इससे प्रत्येक पिज्जा दस डॉलर (करीब 667 रुपये) का पड़ेगा। इसके लिए क्रेडिट और डेबिट कार्ड के अलावा स्टूडेंट कार्ड से भी भुगतान किया जा सकेगा। एटीएम विकसित करने वाली फ्रांस की कंपनी पलाइन ने कहा कि इसमें पिज्जा का स्वाद और गुणवत्ता सुरक्षित रहता है।
ये भी पढ़ेंः देश की सभी खबरों के लिए यहांं क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः दुनिया की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें