पाकिस्तान पुलिस ने दो रॉ एजेंट को पकड़ने का किया दावा
पाकिस्तान ने शनिवार को दक्षिण सिंध प्रांत से दो कथित रॉ एजेंटों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
By Kamal VermaEdited By: Updated: Sun, 17 Apr 2016 02:02 PM (IST)
कराची, प्रेट्र। पाकिस्तान ने शनिवार को दक्षिण सिंध प्रांत से दो कथित रॉ एजेंटों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, पाक पुलिस ने रॉ एजेंटों को छापे के दौरान थाट्टा शहर से गिरफ्तार किया। उनकी पहचान सद्दाम हुसैन और बाचल के रूप में की गई है। आतंक रोधी विभाग के एसएसपी नवीद ख्वाजा ने आरोप लगाया कि ये लोग इलाके में मछुआरे के वेश में रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के लिए काम कर रहे थे। पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि भारत ने उन दोनों को कोड प्रदान किए थे। पुलिस ने आरोप लगाया कि उनके पास से संवेदनशील ठिकानों के फोटो बरामद किए गए। ख्वाजा ने दावा किया गिरफ्तार किए गए कथित एजेंट चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (सीपीईसी) को बाधित करने की योजना बना रहे थे।संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें