हाफिज सईद के लिए विशेष रेलगाडिय़ां चला रहा पाक
मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के संगठन जमात उद दावा के दो दिवसीय सम्मेलन में लोगों को पहुंचाने के लिए पाकिस्तानी सरकार दो विशेष रेलगाडिय़ां चला रही है। चार दिसंबर को लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान मैदान में यह सम्मेलन शुरू होगा। सईद ने मंगलवार को बताया कि इस सम्मेलन में
By Rajesh NiranjanEdited By: Updated: Wed, 03 Dec 2014 03:18 AM (IST)
लाहौर। मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के संगठन जमात उद दावा के दो दिवसीय सम्मेलन में लोगों को पहुंचाने के लिए पाकिस्तानी सरकार दो विशेष रेलगाडिय़ां चला रही है। चार दिसंबर को लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान मैदान में यह सम्मेलन शुरू होगा। सईद ने मंगलवार को बताया कि इस सम्मेलन में हजारों लोग शिरकत करेंगे।
पाकिस्तान रेलवे की एक विशेष रेलगाड़ी मंगलवार को सिंध प्रांत के हैदराबाद से रवाना हुई और यह बुधवार रात लाहौर पहुंचेगी। दूसरी रेलगाड़ी कराची से चलाई जाएगी जो बृहस्पतिवार को लाहौर पहुंचेगी। दोनों रेलगाडिय़ां सम्मेलन समाप्त होने के बाद लोगों को लेकर वापस भी लौटेंगी।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जमात उद दावा के नेतृत्व ने विशेष रेलगाड़ी चलाने के लिए रेल मंत्री साद रफीक से मंजूरी मांगी थी। पाकिस्तानी रेलवे के प्रवक्ता रउफ ताहिर ने बताया कि राजनीतिक और धार्मिक संगठनों के आग्रह पर विशेष ट्रेन चलाने की विभाग की 'एकसमान नीति' है। इसके तहत भुगतान कर संगठन रेलगाड़ी किराए पर ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जमात के लिए भी दो विशेष रेलगाडिय़ां मुफ्त में नहीं चलाई जा रही है।इस बीच, जमात के आग्रह पर तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान ने भी चार दिसंबर को आहूत लाहौर बंद टाल दिया है। गौरतलब है कि जून में अमेरिका ने जमात-उद-दावा को आतंकी गुटों की सूची में शामिल किया था।