भारत से बातचीत के लिए बेकरार नहीं है पाक : अजीज
पाकिस्तान के विदेश सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि भारत पाकिस्तान बातचीत को लेकर पाकिस्तान बेचैन नहीं है।
By Ravindra Pratap SingEdited By: Updated: Mon, 06 Jun 2016 09:08 PM (IST)
इस्लामाबाद, प्रेट्र। भारत पर दोस्ती के लिए कभी भी रास्ता नहीं खोलने का आरोप लगाते हुए पाकिस्तान ने कहा है कि वह वार्ता के लिए बेकरार नहीं है। पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि पूरी दुनिया सहमत है कि दोनों देशों को समग्र वार्ता करनी चाहिए। क्षेत्रीय शांति के लिए तालमेल जरूरी है। लेकिन, इसको लेकर पाकिस्तान में कोई बेचैनी नहीं है।
पढ़ें - भारत के इंटरसेप्टिक परीक्षण से बौखलाया पाकिस्तान, दी ये धमकी जियो टीवी से बातचीत में उन्होंने रविवार को कहा कि नौ दिसंबर को फैसला किया गया कि वार्ता बहाल होगी। लेकिन, पठानकोट हमले के बाद हर चीज हवा हो गई। पाक के साथ वार्ता के दरवाजे धीरे-धीरे बंद होने संबंधी भारतीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने यह बात कही।पढ़ें - सामरिक वार्ता के लिए तीन दिवसीय दौरे पर लंदन जा रहे हैं सरताज अजीज
डॉन की खबर के मुताबिक अजीज ने कहा कि यदि भारत वार्ता की मेज पर आते ही आतंकवाद का पुराना आरोप दोहराना जारी रखेगा तो उन्हें अवश्य याद रखना चाहिए कि पाकिस्तान ने जिस समग्र वार्ता की पेशकश की है उसमें आतंकवाद भी शामिल है। अजीज ने कहा, 'वे कहते हैं कि वे बात करेंगे, बशर्ते हम आतंकवाद पर कुछ आगे बढ़ें। लेकिन, हमारा कहना है कि उन्हें कश्मीर सहित सभी मुद्दे पर बात करनी चाहिए।'