पाक सरकार ने दिए हक्कानी की हत्या की जांच के आदेश
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने हक्कानी नेटवर्क के शीर्ष नेता नसीरुद्दीन हक्कानी की हत्या की जांच के आदेश दे दिए हैं। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। 30 वर्षीय नसीरुद्दीन हक्कानी नेटवर्क के संस्थापक जलालुद्दीन हक्कानी का बड़ा बेटा था। अखबार द डान ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि गृह मंत्री चौधरी ि
By Edited By: Updated: Fri, 15 Nov 2013 05:53 PM (IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने हक्कानी नेटवर्क के शीर्ष नेता नसीरुद्दीन हक्कानी की हत्या की जांच के आदेश दे दिए हैं। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
पढ़ें: रावलपिंडी में रह रहा था नसीरुद्दीन हक्कानी 30 वर्षीय नसीरुद्दीन हक्कानी नेटवर्क के संस्थापक जलालुद्दीन हक्कानी का बड़ा बेटा था। अखबार द डान ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने गुरुवार को जांच के आदेश देते हुए रिपोर्ट जल्द से जल्द सौंपने को कहा है। पुलिस यह पता लगाएगी कि क्या मरने वाला नसीरुद्दीन हक्कानी ही था और क्या इस हत्याकांड में अफगान खुफिया एजेंसी शामिल है। खान ने यह भी पता लगाने को कहा है कि घटना स्थल से मृतक का शव किसने हटाया। रिपोर्ट में गृह मंत्रालय के एक सूत्र के हवाले से कहा कि हत्या के पांच दिन बीत जाने के बाद इस्लामाबाद पुलिस ने मरने वाले की पहचान सार्वजनिक नहीं की है। तहरीके तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के प्रवक्ता शाहीदुल्लाह शाहिद ने नसीरुद्दीन की हत्या की पुष्टि करते हुए कहा था कि वह इस हत्या का बदला जरूर लेगा। रविवार शाम जब नसीरुद्दीन मस्जिद से घर लौट रहा था, बाइक सवार दो बंदूकधारियों ने उसे गोली मार दी थी। तालिबान ने खुफिया एजेंसी आइएसआइ को इस हत्या का जिम्मेदार ठहराया है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर