पाक पीएम नवाज शरीफ की ओपन हार्ट सर्जरी सफल, ICU में शिफट
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का लंदन के अस्पताल में सफल अॉपरेशन किया गया है। फिलहाल वह बेहोशी में हैं और उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है।
By Kamal VermaEdited By: Updated: Tue, 31 May 2016 07:47 PM (IST)
लंदन (पीटीआई)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की आेपन हार्ट सर्जरी सफल रही है। ब्रिटिश अस्पताल के मुताबिक पिछले पांच वर्ष के दौरान नवाज के दिल का यह दूसरा ऑपरेशन था। गौरतलब है कि पाक पीएम रेगुलर हार्ट चैकअप के लिए 22 मई को लंदन गए थे, लेकिन वहां डाक्टरों ने उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी थी। डाक्टरों के मुताबिक ऑपरेशन के बाद वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं।
विश्व के 10 सबसे अमीर देशों में शामिल हुआ भारत, कनाड़ा-आस्ट्रेलिया को पछाड़ा 66 वर्षीय नवाज शरीफ का लंदन के प्रिंसेस ग्रेस अस्पताल में ऑपरेशन किया गया है। डाक्टरों के मुताबिक वह अभी कुछ देर तक बेहोशी में ही रहेंगे। पाक पीएम के सफल ऑपरेशन के बाद उनकी पार्टी पीएमएल-एन के प्रवक्ता नेे बताया है कि वह उनके होश में आने का इंतजार कर रहे हैं।
नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने भी ऑपरेशन के बाद एक ट्वीट कर कहा है कि ऑपरेशन सफल रहा है। उन्हें फिलहाल आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। नवाज शरीफ का ऑपरेशन सुबह आठ बजे शुरू हुआ था। ऑपरेशन से पहले नवाज ने मरियम से बात भी की थी। ऑपरेशन के बाद वह करीब एक सप्ताह अभी अस्पताल में ही रहेंगे।
महज 18 दिनों में ब्राजील सरकार को दूसरा बड़ा झटका, मंत्री ने दिया इस्तीफा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत अफगान राष्ट्रपति ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके लंदन रवाना होने से पहले नवाज से फोन पर बात की थी और उनके जल्द स्वस्थ्ा होकर लौटने की कामना की थी।