मसूद अजहर से संयुक्त पूछताछ की भारतीय मांग को पाक ने ठुकराया
क्या पाकिस्तान वास्तव में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में गंभीर है। क्या पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ जो कुछ वादे करता है उसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। ये दोनों सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब मसूद अजहर से जुड़े हैं।
इस्लामाबाद। क्या पाकिस्तान वास्तव में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में गंभीर है। क्या पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ जो कुछ वादे करता है उसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। ये दोनों सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब मसूद अजहर से जुड़े हैं। पाकिस्तान एक तरफ भारत समेत दुनिया को भरोसा देता है कि वो आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रहा है। लेकिन दूसरी तरफ जैश, हिज्बुल, जमात-उद-दावा और लश्कर के नाम पर चुप्पी साध लेता है।
पठानकोट हमले पर भारत ने दिए ताजा सबूत,होगी कार्रवाई: शरीफ
आतंकी संगठन जैश के मुखिया मसूद अजहर से भारत द्वारा की गई पूछताछ की मांग को पाकिस्तान ने ठुकरा दिया है। पाकिस्तान के एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से खबर है कि भारत ने अजहर से पूछताछ के लिए पाकिस्तान से दोनों देशों के अधिकारियों की संयुक्त टीम के गठन की पेशकश की थी।
अखबार के मुताबिक भारत ये चाहता है कि दोनों देशों की संयुक्त टीम मसूद अजहर और उसके भाई से पूछताछ करे। लेकिन पाकिस्तान ने भारत की मांग को राजनीतिक स्तर पर खारिज कर दिया। पाकिस्तान ने भारत सरकार को भरोसा दिया है कि पठानकोट एयरबेस पर अटैक मामले में निष्पक्षता से जांच की जा रही है। अगर इस मामले में मसूद अजहर की भूमिका पायी जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।