बौखलाया पाक बोला, भारत की दक्षिण एशिया पर धाक जमाने की कोशिश
नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि भारत हमेशा से दक्षिण एशिया में अपना वर्चस्व बनाए रखने की कोशिश करता आया है।
इस्लामाबाद, प्रेट्र। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की बढ़ती साख से बौखलाए पाकिस्तान ने नई दिल्ली पर एक और आरोप मढ़ा है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने अब कहा कि भारत हमेशा से दक्षिण एशिया में अपना वर्चस्व बनाए रखने की कोशिश करता आया है।
एक टीवी चैनल के साथ साक्षात्कार में अजीज ने बताया कि पाकिस्तान भारत के प्रभुत्ववादी रवैये को प्रभावशाली तरीके से खारिज करता रहा है। इस दौरान देश के हितों की पूरी तरह से रक्षा की जा रही है। पाकिस्तान ने कश्मीर और परमाणु मसले पर अपने हितों की सफलतापूर्वक रक्षा की है जो बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने अफगान शरणार्थियों को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है।
पढ़ेंः भारत-पाक सीमा पर 'नशेड़ी' कबूतरों का खेल
बकौल अजीज, आदिवासी इलाके में स्थित शरणार्थी शिविर आतंकियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन चुके हैं। उन्हें वापस भेजने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने की जरूरत है। पाकिस्तान में तकरीबन पचास लाख अफगान शरणार्थी हैं।
अजीज ने दावा किया कि मौजूदा सरकार जब सत्ता में आई तो उसने यह तय किया कि वह किसी दूसरे के मामले में दखल नहीं देने की नीति पर चलेगी। इसका मतलब है कि पाकिस्तान किसी दूसरे की लड़ाई नहीं लड़ेगा।
पढ़ेंः NSG पर भारत को मिल सकता है न्यूजीलैंड का साथ, पाक के समर्थन में तुर्की