Move to Jagran APP

पनामा केस में शरीफ के खिलाफ सुनवाई खत्‍म, फैसला सुरक्षित

बहुचर्चित पनामा केस में नवाज शरीफ पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है।

By Monika minalEdited By: Updated: Fri, 21 Jul 2017 03:02 PM (IST)
पनामा केस में शरीफ के खिलाफ सुनवाई खत्‍म, फैसला सुरक्षित

इस्‍लामाबाद (प्रेट्र)। हाई प्रोफाइल पनामा पेपर्स लीक मामले में पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ व उनके परिवार के खिलाफ भ्रष्‍टाचार के मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई खत्‍म हो गयी और फिलहाल कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है। एजाज अफजल और जस्‍टिस शेख अजमत सईद व जस्‍टिस इजाजुल अहसन वाले तीन सदस्‍यीय बेंच ने फैसला सुनाने के लिए किसी तारीख का एलान नहीं किया है।

जस्‍टिस सईद ने बताया कि फैसला सुनाते वक्‍त कोर्ट किसी कानून को नजरअंदाज नहीं करेगा। हम याचिककर्ताओं व प्रतिक्रिया देने वालों के मौलिक अधिकारों के प्रति सजग हैं।

पिछले साल पनामा पेपर्स लीक में नवाज शरीफ व उनके परिवारवालों का के नाम का खुलासा होने के बाद से ही पाकिस्‍तान में विपक्षी दलों की ओर से प्रधानमंत्री पद से शरीफ को हटाए जाने की मांग हो रही है। 

यह भी पढ़ें: 'जेद्दा नहीं सलाखों के पीछे जाएंगे नवाज, आदिला जेल होगा नया ठिकाना'