पाकिस्तान में 5000 किलो विस्फोटक से लदा ट्रक बरामद
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने देश के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में पांच हजार किलो विस्फोटक लदा ट्रक जब्त किया है। प्रांत के गृह मंत्री सरफराज बुगती ने यह जानकारी सोमवार को दी।
By Sachin kEdited By: Updated: Mon, 01 Dec 2014 09:10 PM (IST)
कराची। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने देश के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में पांच हजार किलो विस्फोटक लदा ट्रक जब्त किया है। प्रांत के गृह मंत्री सरफराज बुगती ने यह जानकारी सोमवार को दी।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने प्रांत की राजधानी क्वेटा के करीब ट्रक को पकड़ा। प्रांत में सैन्य कार्रवाई के दौरान 12 सौ विद्रोहियों के मारे जाने के बाद जवाबी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए आतंकी विस्फोटक लाने की कोशिश कर रहे थे। बुगती ने बताया कि सुरक्षा बलों व खुफिया एजेंसियों ने समय रहते आतंकियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने क्वेटा, पंजगुर व जोब में तलाशी अभियान के दौरान बड़ी संख्या में हथियार भी जब्त किए। इनमें लैंडमाइन, आइइडी, रॉकेट लॉंचर, मोर्टार, एके-47 राइफल के साथ-साथ हजारों राउंड गोलियां शामिल हैं। इस बीच, बुगती ने बलूचिस्तान में आइएस की मौजूदगी से इंकार किया है।