Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

स्विस बैंकों में पाक का 1200 अरब रुपये काला धन

इस्लामाबाद। विदेश में जमा काले धन की वापसी को लेकर भारत सरकार भले ही कोई ठोस कार्रवाई न कर रही हो, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान इस मामले में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। पाक सरकार ने शुक्रवार को कहा कि स्विस बैंकों में जमा 200 अरब डॉलर (करीब 1200 अरब रुपये) की रकम वापस लाने के लिए वह स्विस अधिकारियों के संपर्क में है।

By Edited By: Updated: Sat, 10 May 2014 12:19 AM (IST)
Hero Image

इस्लामाबाद। विदेश में जमा काले धन की वापसी को लेकर भारत सरकार भले ही कोई ठोस कार्रवाई न कर रही हो, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान इस मामले में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। पाक सरकार ने शुक्रवार को कहा कि स्विस बैंकों में जमा 200 अरब डॉलर (करीब 1200 अरब रुपये) की रकम वापस लाने के लिए वह स्विस अधिकारियों के संपर्क में है।

वित्तीय मामलों के संसदीय सचिव राना मुहम्मद अफजल खान ने पाक संसद में कहा कि मंत्रिमंडल ने पाकिस्तान व स्विट्जरलैंड के बीच मौजूदा कर संधि पर पुन: बातचीत के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस बातचीत के जरिये उन पाकिस्तानियों की पहचान उजागर हो सकेगी, जिन्होंने अवैध रूप से स्विस बैंकों में बड़ी रकम जमा कर रखी है।

पाक के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर 1990 से ही अवैध तरीके से स्विस बैंकों में काला धन जमा करने के आरोप लगते रहे हैं।

खान के मुताबिक, फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (एफबीआर) उन लोगों की पहचान करने में जुटा है, जो कर जमा नहीं कर रहे। इस सिलसिले में 92 हजार लोगों को नोटिस भेजे गए हैं।

पढ़ें: कालेधन पर सेबी की निगरानी में सौ कंपनियां