पाक ने किया हत्फ-9 मिसाइल का सफल परीक्षण
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने परमाणु हथियार ढोने की क्षमता से संपन्न हत्फ-
By Edited By: Updated: Mon, 11 Feb 2013 04:37 PM (IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने परमाणु हथियार ढोने की क्षमता से संपन्न हत्फ-9 का सोमवार को सफल परीक्षण किया। इसकी मारक क्षमता 60 किलोमीटर है। बताया गया है कि हत्फ-9 मिसाइल हर तरह की एंटी टैक्टीकल मिसाइल डिफेंस सिस्टम से निपटने में सक्षम है।
कम दूरी तक सतह से सतह तक मार करने वाली इस मिसाइल के सफल परीक्षण के बारे में सेना की ओर से बताया गया है कि स्टेट ऑफ द आर्ट मल्टी ट्यूब लांचर से एक के बाद एक लगातार दो मिसाइलों का परीक्षण किया गया। हत्फ-9 या नासर परमाणु हथियार ले जाने और चालबाजी से अचूक निशाने पर मार करने की क्षमता से परिपूर्ण है। इसके साथ ही नासर हर तरह की एंटी टैक्टीकल मिसाइल डिफेंस सिस्टम से निपटने में हर तरह से सक्षम है। इस मौके पर पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक और इंजीनियर मौजूद थे। बयानों में इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि परीक्षण कहां किया गया। वहां उपस्थित सैन्य अधिकारियों व वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैन जनरल खालीद शमीम वायने ने सफलता पर इस परियोजना से जुड़े लोगों को बधाई दी और कहा कि पाकिस्तान हर तरह के बाहरी खतरे से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर