सीमा पर गोलीबारी, भारतीय उच्चायुक्त को पाक ने किया तलब
सीमा पर गोलीबारी की घटना को लेकर पाकिस्तान ने सोमवार को भारतीय उच्चायुक्त को तलब कर अपना विरोध दर्ज कराया। पिछले दो दिनों के भीतर सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं को पाकिस्तान ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। पाकिस्तान का दावा है कि 10 और 11 अगस्त को सियालकोट सेक्टर में भारतीय सैनिकों की अकारण गोलीबारी में उसके एक
By Edited By: Updated: Tue, 12 Aug 2014 09:09 AM (IST)
इस्लामाबाद। सीमा पर गोलीबारी की घटना को लेकर पाकिस्तान ने सोमवार को भारतीय उच्चायुक्त को तलब कर अपना विरोध दर्ज कराया। पिछले दो दिनों के भीतर सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं को पाकिस्तान ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
पाकिस्तान का दावा है कि 10 और 11 अगस्त को सियालकोट सेक्टर में भारतीय सैनिकों की अकारण गोलीबारी में उसके एक नागरिक की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। पाकिस्तान ने सियालकोट में गोलीबारी की घटनाओं पर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए सोमवार को भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बाघले को तलब किया। पाकिस्तान के मुताबिक, इस साल जुलाई से अब तक भारतीय सैनिकों की ओर से गोलीबारी की यह 54वीं घटना है। पाकिस्तान का कहना है कि सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं ऐसे समय हो रही हैं, जब दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने की इच्छा जाहिर की है। इसको लेकर विदेश सचिव स्तर की बैठक भी हो चुकी है। पढ़ें: पाक का दावा, भारतीय सेना की गोलीबारी में दो की मौत