पाक ने भारत को बताया क्षेत्र का सबसे बड़ा खतरा
विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि आतंकवाद नहीं, बल्कि भारत इस क्षेत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है।
वाशिंगटन। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि आतंकवाद नहीं, बल्कि भारत इस क्षेत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है। अमेरिका और पाकिस्तान के बीच छठे दौर की रणनीतिक वार्ता के लिए वाशिंगटन में मौजूद अजीज अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के सुझाव पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। केरी ने पाकिस्तान को परमाणु हथियारों में कमी करने का सुझाव दिया था। इस पर अजीज ने कहा कि पाकिस्तान नहीं, बल्कि भारत अपने परमाणु हथियारों में बढ़ोतरी कर रहा है। लिहाजा प्रतिरोधक (डिटरन्ट) के तौर पर पाकिस्तान को न्यूनतम परमाणु हथियार तो रखने ही होंगे। उन्होंने कहा कि अगर वे (भारत) अपने भंडार में वृद्धि करते हैं तो हम कमी नहीं कर सकते। हालांकि केरी ने इस बात का जिक्र नहीं किया कि अमेरिका भारत से भी ऐसा करने के लिए कहेगा।
भारत पर ही मढ़ा असहयोग का आरोपपठानकोट में आतंकी हमले को लेकर गुरुवार को पाकिस्तान ने भारत पर ही असहयोग करने का आरोप मढ़ दिया। उसने कहा कि जांच आगे बढ़ाने के लिए सहयोग और सामंजस्य की जरूरत है। विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकारिया भारतीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के मंगलवार को संसद में दिए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।