पाकिस्तान ने वायुसेना को तैयार रहने के लिए दिए निर्देश
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी वायुसेना प्रमुख ने अपनी सेना को दो मोर्चो पर तैयार रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि एक ओर घरेलू मोर्चे पर आतंकवादी हैं तो दूसरी ओर सीमा पर पड़ोसी देश हिंदुस्तान। जेंस डिफेंस वीकली को दिए एक साक्षात्कार में एयर चीफ मार्शल ताहिर रफीक बट्ट ने कहा कि इस समय हम घरेलू और बाहरी दो
By Edited By: Updated: Thu, 08 Aug 2013 07:43 PM (IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी वायुसेना प्रमुख ने अपनी सेना को दो मोर्चो पर तैयार रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि एक ओर घरेलू मोर्चे पर आतंकवादी हैं तो दूसरी ओर सीमा पर पड़ोसी देश हिंदुस्तान।
जेंस डिफेंस वीकली को दिए एक साक्षात्कार में एयर चीफ मार्शल ताहिर रफीक बट्ट ने कहा कि इस समय हम घरेलू और बाहरी दोनो ही मोर्चो पर मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। सीमा पर तनाव का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि यूं तो हमारी सेना खतरों से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहती है लेकिन नई चुनौतियों का सामना करने के लिए हमें अपनी तैयारियों को तेज करना होगा। उन्होंने कहा कि वायुसेना बहुत छोटी अवधि में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हो सकती है। पाकिस्तानी वायुसेना की क्षमताओं का जिक्र करते हुए बट्ट ने बताया कि चीन के साथ मिलकर विकसित किए गए जेएफ-17 थंडर जेट में हवा में ही ईधन भरने की क्षमता गर्मी के अंत तक हासिल कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि जेएफ-17 परियोजना चीन की मदद के बिना संभव नहीं हो सकती थी। पूर्व चेतावनी देने में सक्षम चीन निर्मित अवाक्स जेडीके-03 एयरबोर्न को शामिल करने बारे में वायुसेना प्रमुख ने कहा कि समुद्र, मैदानी और पहाड़ी इलाकों में यह बहुत कारगर है। साथ ही उन्होंने बताया कि हाल ही में अमेरिका से एफ-16 फाइटर विमानों की अंतिम खेप मिल गई है। जबकि पाकिस्तान और एफ-16 विमानों को हासिल करने की कोशिश में जुटा है।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर