Move to Jagran APP

पाक का नया पैंतरा, 22 सांसद दुनिया के हर हिस्से में उठाएंगे कश्मीर का मुद्दा

पाकिस्तान का ये दल अमेरिका, बेल्जियम, फ्रांस, चीन, सऊदी अरब, तुर्की, दक्षिण अफ्रीका, रूस और ब्रिटेन जाकर कश्मीर का मुद्दा उठाएगा और भारत की शिकायत करेगा।

By Atul GuptaEdited By: Updated: Sat, 27 Aug 2016 07:52 PM (IST)
Hero Image

इस्लामाबाद, प्रेट्र। जम्मू-कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने की कवायद में कई बार मात खाने के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बलूचिस्तान की आवाज दबाने के लिए दमन पर उतारू पाकिस्तान एक बार फिर से विश्व के देशों के सामने कश्मीर पर घडि़याली आंसू बहाने की तैयारी में है। एक तरफ, वह भारत के साथ सभी बकाया मामलों के समाधान के लिए बातचीत का प्रस्ताव दे रहा है।

दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 22 सांसदों को अपना विशेष दूत नियुक्त किया है। ये विशेष दूत विभिन्न देशों में जाकर वहां कश्मीर का मुद्दा उठाएंगे। स्वाभाविक है कि उसकी इस भड़काऊ कार्रवाई के बाद आपसी संबंधों को पटरी पर लाना और मुश्किल हो जाएगा। शरीफ ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा, 'हम संयुक्त राष्ट्र को कश्मीर पर उसके पुराने वादे की याद दिलाएंगे, जिसमें जनता को आत्मनिर्णय का अधिकार देने की बात कही गई है।

' पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि हम भारत को भी याद दिलाएंगे कि कई दशक पहले यह मामला लेकर वह खुद संयुक्त राष्ट्र गया था। लेकिन अब वह अपने वादे से पीछे हट रहा है। कश्मीर पर पाकिस्तान ऐसे समय अपनी नापाक मुहिम शुरू करने जा रहा है, जब हिजबुल आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से घाटी में अशांति का माहौल है। कश्मीर में हिंसा का नया दौर शुरू करने के लिए भारत पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा रहा है। दूसरी तरफ, पाकिस्तान इससे इन्कार कर रहा है। बुरहान वानी आठ जुलाई को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।

पाकिस्तान हर साल की तरह इस साल भी संयुक्त राष्ट्र संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में कश्मीर का रोना रोने वाला है। --शरीफ ने विशेष दूत नियुक्त किए गए अपने सांसदों से दुनियाभर में घूमकर कश्मीर मुद्दे पर चर्चा करने को कहा है। --रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, सितंबर में नवाज शरीफ विभिन्न देशों से बातचीत का ब्योरा महासभा के सामने रखेंगे।

दूसरी तरफ पाकिस्तान के बलुचिस्तान में सेना द्वारा लोगों पर किए जा रहे हमले और मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर आज जर्मनी में रह रहे बलुचिस्तान के लोगों के पाकिस्तानी सरकार और सेना के खिलाफ प्रदर्शन किया। जर्मनी के लिपझिग इलाके में बड़ी संख्या में मौजूद बलूच प्रांत के लोगों ने रैली निकाली। इस दौरान उनके हाथों में तिरंगा झंडा भी नजर आया।

पढ़ें- पाकिस्तान में शाहरुख के फैन को भेजा गया जेल