पाक सेना प्रमुख बाजवा ने ISI मुखिया को हटाया, नवीद मुख्तार ने संभाली कमान
पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने रविवार को अचानक पाक खुफिया एजेंसी आइएसआइ के प्रमुख को उनके पद से हटा दिया।
इस्लामाबाद, प्रेट्र । पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने रविवार को अचानक पाक खुफिया एजेंसी के प्रमुख को पद से हटा दिया। इसके अलावा उन्होंने सेना के शीर्ष पदों पर महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। जनरल बाजवा ने लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख्तार को कुख्यात इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आइएसआइ) का महानिदेशक नियुक्त किया है।
आइएसआइ के मौजूदा प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रिजवान अख्तर को नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी (एनडीयू) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। नए आइएसआइ प्रमुख मुख्तार को खुफिया क्षेत्र का व्यापक अनुभव है। उन्होंने इस्लामाबाद में आतंक रोधी विंग की खुफिया एजेंसी का नेतृत्व किया है। उन्हें 1983 में सेना में भर्ती किया गया था।
पाक को राजनाथ की दो-टूक, कहा पाकिस्तान के दस टुकड़े होंगे- राजनाथ सिंह
हाल ही में प्रोन्नति पाए ले. जनरल बिलाल अकबर को चीफ ऑफ जनरल स्टाफ नियुक्त किया गया है। एनडीयू के मौजूदा अध्यक्ष ले. जनरल नजीर बट को पेशावर (11 कॉर्प्स) का कॉर्प्स कमांडर बनाया गया है। पाक सेना के मीडिया विंग आइएसपीआर के मौजूदा प्रमुख ले. जनरल असीम सलीम बाजवा को मुख्यालय में आइजी आर्म्स बनाया गया है।