Move to Jagran APP

पाकिस्तान ने इंडिया टुडे की साइट पर लगाई रोक

पाकिस्तान ने अब अपनी खीज भारतीय पत्रिका पर उतारी है। उसने इंडिया टुडे की वेबसाइट पर अपने यहां रोक लगा दी है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Thu, 15 Sep 2016 03:10 AM (IST)
Hero Image

लाहौर, प्रेट्र। पाकिस्तान ने अब अपनी खीझ भारतीय पत्रिका पर उतारी है। उसने इंडिया टुडे की वेबसाइट पर अपने यहां रोक लगा दी है। पत्रिका में पाक सेना प्रमुख राहिल शरीफ की आपत्तिजनक फोटो प्रकाशित करने के आरोप में उसने यह कार्रवाई की है।

पत्रिका के ताजा अंक के कवर पेज पर प्रकाशित फोटो में राहिल के गाल पर तमाचे का निशान है। पाकिस्तान में पत्रिका की वेबसाइट खोलने पर लिखा मिलता है, 'जिस साइट के कंटेंट तक आप पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं, उसे पाकिस्तान के भीतर दिखाने पर प्रतिबंध है।'

पढ़ेंः भारत ने संयुक्त राष्ट्र में उठाया बलूचिस्तान का मामला, पाक पर साधा निशाना

इंटरनेट पर आपत्तिजनक सामग्री ब्लॉक करने के लिए अधिकृत पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी (पीटीए) से पत्रिका की साइट पर रोक की पुष्टि के लिए संपर्क नहीं हो सका। हालांकि ऐसा लगता है कि इस पर रोक के लिए पीटीए को ऊपर से आदेश दिया गया है। इससे पहले लाहौर हाई कोर्ट ने पत्रिका की साइट पर रोक लगाने के लिए याचिका दाखिल करने वाले व्यक्ति को यह मामला संघीय सरकार के पास ले जाने का निर्देश दिया था। याचिका में पत्रिका की वेबसाइट रोकने के लिए पीटीए को निर्देश देने की मांग की गई थी।

पढ़ेंः पाकिस्तानी लड़की मधु से मिलीं सुषमा स्वराज, स्कूल में दाखिले का दिया भरोसा