NSG पर भारत को मिल रहे समर्थन से बौखलाया पाक, 3 देशों को किया फोन
एनएसजी के मामले पर भारत को मिल रहे वैश्विक समर्थन से पाक तिलमिला गया है।
इस्लामाबाद (जेएनएन)। परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत को लगातार मिल रहे समर्थन पर पाकिस्तान तिलमिला उठा है। एक तरफ तो वह क्षेत्रीय असंतुलन का बहाना बनाकर भारत को एनएसजी की सदस्यता देने का विरोध कर रहा है वहीं दूसरी तरफ स्वयं को एनएसजी का सदस्य बनाने के लिए विभिन्न देशों से संपर्क साध रहा है।
पढ़ें- मेक्सिको ने NSG के लिए भारत का किया समर्थन, पीएम मे कहा-शुक्रिया
एनएसजी में अमेरिका द्वारा भारत का समर्थन करने के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय द्वारा इस्लामाबाद में आनन-फानन में एनएसजी देशों के राजनयिकों की एक बैठक बुलाई गई। इस बैठक में राजनयिकों को समझाया गया कि पाकिस्तान के पास वह सब कुछ है जो एक एनएसजी सदस्य देश में प्रवेश के मानक होते हैं। पाकिस्तान ने इन मिशनों से यह भी कहा कि भारत को एनएसजी की सदस्यता मिलती है तो साउथ एशिया में अस्थिरता का माहौल बन जाएगा।
सरताज अजीज ने तीन देशों के विदेश मंत्रियों को किया कॉल
इस बीच पाकिस्तानी पीएम के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने रूस, न्यूजीलैंड और कोरिया के विदेश मंत्रियों से बात कर एनएसजी के मुद्दे पर पाकिस्तान के लिए समर्थन की गुहार लगाई है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद नफीस जकारिया ने कहा, " यह कॉल पाकिस्तान के लगातार कूटनीतिक प्रयासों के तहत की गई थी।" अजीज ने तीनों देशों के विदेश मंत्रियों से एनएसजी में पाकिस्तान की सदस्यता का समर्थन मांगा।
Adviser Sartaj Aziz spoke with Italian FM Paolo to seek support for Pakistan application for NSG membership.They had a very cordial exchange
— SpokespersonMOFA (@ForeignOfficePk) June 8, 2016
— SpokespersonMOFA (@ForeignOfficePk) June 8, 2016
पढ़ें- पाक संसद में गूंजी भारत की बढ़ती कूटनीतिक हनक
गौरतलब है कि परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता हासिल करने के लिए भारत को अमेरिका, और स्विट्जरलैंड के बाद आज मेक्सिको का भी समर्थन हासिल हो गया है। ऐसे में आगामी एनएसजी की बैठक में सदस्यता के लिए भारत का पक्ष और भी मजबूत माना जा रहा है। फिलहाल केवल ही चीन भारत की सदस्यता का विरोध कर रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि स्विट्जरलैंड और अमेरिका के साथ आने के बाद भारत के लिए एनएसजी की सदस्यता हासिल करना आसान हो सकता है।
पढ़ें- भारत के NSG में प्रवेश प्रक्रिया पर जापान ने भी किया समर्थन, चीन पड़ा नरम