Move to Jagran APP

दुविधा व तनाव में जी रहे हैं पाकिस्तान के हिंदू

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदू परिवार भय और असुरक्षा की भावना लिए जी रहे हैं। कारण इन परिवारों की युवतियों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। पाकिस्तान के एक प्रमुख समाचार पत्र में यह बातें कही गई हैं।

By Edited By: Updated: Tue, 13 Mar 2012 06:59 PM (IST)
Hero Image

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदू परिवार भय और असुरक्षा की भावना लिए जी रहे हैं। कारण इन परिवारों की युवतियों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। पाकिस्तान के एक प्रमुख समाचार पत्र में यह बातें कही गई हैं।

पत्र ने सरकार से शीध्र इस दिशा में कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। डॉन समाचार पत्र में मंगलवार को प्रकाशित संपादकीय में कहा गया है कि सिंध में हिंदू युवतियों का धर्मांतरण कराए जाने के आरोपों का पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने समर्थन किया है। इससे एक बार फिर पता चलता है कि हिंदू समुदाय किस दुविधा में जी रहा है। ऐसी रिपोर्टे मिल रही हैं कि पाकिस्तान में प्रतिमाह 20 हिंदू युवतियों को मुस्लिम बनाया जा रहा है।

प्रत्येक घटना की शुरुआत अपहरण के आरोप से होती है। इसके बाद पीड़ित परिवार की ओर से जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया जाता है। अंत में युवतियों को कोर्ट में यह घोषणा करने के लिए कहा जाता है कि उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है। संपादकीय में कहा गया है कि ऐसे मामले की सुनवाई बहुत ही तनावपूर्ण माहौल में होती है। वहां पुलिस और धार्मिक कट्टरपंथी शिकायतकर्ता को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी देते हैं। जिस युवती का धर्मातरण किया गया होता है, उसे अपने परिवार वालों से मिलने की इजाजत नहीं दी जाती है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर