पठानकोट पर पाकिस्तानी जांच दल जल्द भारत आएगा
पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले की जांच के लिए पाकिस्तानी जांच दल कुछ ही दिनों में भारत जाएगा। यह जानकारी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने दी है।
वाशिंगटन । पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले की जांच के लिए पाकिस्तानी जांच दल कुछ ही दिनों में भारत जाएगा। यह जानकारी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने दी है। वह यहां पर पाकिस्तान और अमेरिका के बीच रणनीतिक बातचीत के सिलसिले में आए हुए हैं।
इस सप्ताह पूरी हो जाएगी पठानकोट हमले की जांच: पाक
अजीज ने उम्मीद जतायी है कि भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तर की बातचीत जल्द ही शुरू होगी। उन्होंने कहा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था कि पठानकोट में हमला हुआ और दोनों देशों के बीच शुरू हुआ बातचीत का सिलसिला टूट गया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद पाकिस्तान में जांच जारी है और वहां पर कई कदम उठाए गए हैं। प्रधानमंत्री शरीफ ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके इन कदमों की जानकारी दी है।
सरताज अजीज को उम्मीद जल्द शुरू होगी भारत-पाक सचिव स्तरीय वार्ता
आश्वस्त किया है कि पाकिस्तान हमले की जांच को अंजाम तक पहुंचाने में हर संभव सहयोग देगा। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार इस मामले में भारत के साथ निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि शरीफ सरकार की नीति पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण अच्छे संबंध बनाने की है। हम कश्मीर सहित सभी मुद्दों को बातचीत के जरिये निपटाना चाहते हैं। हमारा आतंकवाद को लेकर रुख पूरी दुनिया जानती है।