पाकिस्तान का यह शख्स भी हुआ मोदी का मुरीद, शरीफ को दी नोटबंदी की सलाह
मलिक रियाज ने शरीफ से आग्रह किया है कि वह भी देश में 5000, 1000 और 500 रुपए के नोट को बंद कर दें।
इस्लामाबाद, जेएनएन। एक तरफ जहां देश में विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का विरोध करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स मलिक रियाज ने पीएम मोदी के इस कदम का समर्थन किया है।
खुद को भारत के प्रधानमंत्री मोदी का फैन मानने वाले रियाज ने पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ से गुजारिश की है कि वह भी देश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए मोदी सरकार की तरह नोटबंदी के इस कदम को पाकिस्तान में भी लागू करें।
अंग्रेजी अखबार नॉर्थ ब्रिज टाइम्स की खबर के मुताबिक रियाज ने शरीफ से आग्रह किया है कि वह भी मोदी के कदम को अपने देश में लागू करते हुए 5000, 1000 और 500 रुपये के नोटों को बंद कर दें।
पढ़ें-1000 किलोमीटर पैदल यात्रा करने के बाद, भारत लौटने को बेचैन हैं सेल्वाराजपाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान मलिक ने कहा कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने और पाकिस्तान में कर संग्रह को बढ़ाने के लिए नोटबंदी सबसे अच्छा तरीका है। उन्होंने बताया कि मैं पहले भी यह कह चुका हूं कि नोटबंदी सबसे कारगर हथियार है।
पीएम मोदी के इस कदम की सराहना करते हुए मलिक ने कहा कि हम भी इस कदम को अपनाकर देश से भ्रष्टाचार खत्म कर सकते हैं।