विमान में चिल्लाने लगा ‘अल्लाह-हो-अकबर’, हुई कैद
पाकिस्तान मूल के नागरिक को 10 हफ्ते के लिए कैद की सजा दी गयी क्योंकि उसने ब्रिटेन के विमान पर बेवजह 'अल्ला-हो-अकबर' और 'बूम' चिल्लाने लगा।
लंदन। ब्रिटेन जा रही एक विमान में सवार पाकिस्तानी यात्री ने ‘अल्लाह-ओ-अकबर’ और ‘बूम’ चिल्लाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा, उसके इस व्यवहार के एवज में दस हफ्ते के कैद की सजा दी गयी है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, इस साल फरवरी में दुबई से बर्मिंघम जा रही एमिरेट्स के बोइंग 777 विमान में सवार शहराज सरवर ने अपने व्यवहार से लोगों को परेशान कर दिया था और कुछ तो डर के मारे रोने भी लगे थे।
प्रोसिक्यूटर एलेक्स वारेन ने बर्मिंघम क्राउन कोर्ट में कहा, ‘विमान में काफी अशांति हो गयी और कुछ यात्री इस वाकये से बहुत डर गए थे। पाकिस्तानी मूल के नागरिक ने विमान में ही जोर-जोर से अल्लाह-ओ-अकबर का नारा लगाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं जब विमान उतरा तब वह जोर से चिल्लाया ‘बूम’। इसके बाद केबिन स्टाफ ने आरोपी को पुलिस के हाथों सौंप दिया।‘
जज फ्रांसिस लायर्ड ने 38 वर्षीय सरवार पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विमान में लोगों को डराने और कुछ को रूलाने जैसी इस तरह की घटना को वह गंभीरता से लेते हैं और उनके पास सरवर को दस हफ्तों के लिए जेल भेजने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है।
अमेरिका में 'इंशाअल्लाह' कहने पर छात्र को प्लेन से नीचे उतारा
सरवर के पहले भी इस तरह की करतूत के बारे में वारेन ने कोर्ट को बताया। वहीं सरवर के वकील, बलबीर सिंह ने कहा कि उनके मुवक्किल ने जो कुछ कहा वह ‘बेवकूफी’ थी लेकिन वह पाकिस्तान में अपनी दादी के अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट आ रहा था और बहुत दुखी था। लेकिन न्यायाधीश ने सरवर से कहा कि जेल की सजा पूरी करने के बाद उसे 12 महीने निगरानी में रखा जाएगा।