Move to Jagran APP

डब्ल्यूईएफ को संबोधित करेंगे पाक के पूर्व सेनाध्यक्ष राहील शरीफ

पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ जनरल राहील शरीफ को विश्व आर्थिक फोरम में संबोधित करने का आमंत्रण मिला है।

By Kishor JoshiEdited By: Updated: Sat, 14 Jan 2017 02:56 PM (IST)
डब्ल्यूईएफ को संबोधित करेंगे पाक के पूर्व सेनाध्यक्ष राहील शरीफ

इस्लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्तान के पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल (रिटायर) राहील शरीफ स्वीटजरलैंड में विश्व आर्थिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) को संबोधित करेंगे। वह सुरक्षा के मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे। यह पहला मौका है जब पाकिस्तान के किसी पूर्व सेना प्रमुख को डब्ल्यूईएफ में वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है।

इससे पहले जनरल परवेज मुशर्रफ ने भी फोरम को संबोधित किया था, लेकिन उन्हें राष्ट्राध्यक्ष के रूप में बुलाया गया था।फोरम में राहील पाकिस्तानी सेना के आतंकवाद विरोधी अभियान को रेखांकित करेंगे। वह अपने देश और क्षेत्र की सुरक्षा में आए सुधार को सामने रखेंगे।

यह भी पढ़ें: राहिल शरीफ की मदद से पाकिस्तान से भागे थे परवेज मुशर्रफ

इसके अलावा अरबों की लागत वाले चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) के तहत अवसरों पर भी चर्चा करेंगे। डब्ल्यूईएफ के तीन सत्रों को संबोधित करने के अलावा वह कई कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। इन कार्यक्रमों में म्यूनिख सिक्यूरिटी कांफ्रेंस द्वारा आयोजित भोज भी शामिल है।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पिछले सप्ताह कहा था कि राहील को सऊदी नीत 39 देशों के सैन्य गठबंधन का कमांडर नियुक्त किया गया है। यह गठबंधन आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए तैयार किया गया है। बाद में अपने बयान से पलटते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि राहील ने गठबंधन में शामिल होने से पहले सरकार से अनुमति नहीं ली।


यह भी पढ़ें: राहील शरीफ का कार्यकाल नहीं बढ़ाने पर प्रशंसक ने कर ली आत्महत्या