कुछ ऐसा हुआ कि शादी के जोड़े में अस्पताल पहुंची दुल्हन
जरा सोचिए एक युवती शादी के जोड़े में हो और अचानक ही वह शादी का मंडप छोड़कर अस्पताल की ओर दौड़ लगा दे। दरअसल ऐसा कुछ हुआ है टेनिसी के क्लार्कस्विले निवासी साराह रे की शादी 3 अक्टूबर को हुई
By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Tue, 13 Oct 2015 04:28 PM (IST)
टेनिसी। जरा सोचिए एक युवती शादी के जोड़े में हो और अचानक ही वह शादी का मंडप छोड़कर अस्पताल की ओर दौड़ लगा दे। दरअसल ऐसा कुछ हुआ है टेनिसी के क्लार्कस्विले निवासी साराह रे की शादी 3 अक्टूबर को हुई, लेकिन शादी के साथ ही एक ऐसी घटना घटी जिसने उन्हें दुनियाभर में मशहूर कर दिया। पेशे से पैरामेडिकल कर्मचारी साराह रे अब जिंदगी भर इस घटना को शायद ही भूला पाएंगी।
डेलीमेल ऑनलाइन की खबर के अनुसार, साराह रे अपनी शादी की तैयारी में लगी हुईं थीं कि अचानक उन्हें खबर मिली कि उनके पिता व दादी की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। खबर मिलते ही वह घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ीं ताकि सुनिश्चित कर सकें कि किसी को भी चोट से ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचे। हालांकि, इस दुर्घटना में साराह की दादी को गंभीर चोटें आईं जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं, उनके पिता को हल्की चोट पहुंची थी जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटनास्थल से साराह तभी लौटीं जब उन्हें यकीन हो गया कि अब उनके परिजनों के लिए कोई खतरे वाली बात नहीं है। घटनास्थल पर शादी के जोड़े में ही पहुंचने की बाबत जब स्थानीय मीडिया ने उनसे सवाल किए तो उनका कहना था, 'मैं जब वहां पहुंचीं, तो सभी मुझे हीरो, हीरो कह रहे थे। मुझे नहीं लगता कि मैंने ऐसा कोई काम किया था। हां, मैं दुर्घटना की खबर सुनकर वहां पहले पहुंचने वाली में थी। यह समय की बात थी कि मैं उस समय शादी के जोड़े में थी।'