पाक में इसी सप्ताह पूरी होगी पठानकोट हमले की जांच
पाकिस्तान की टीम पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले की जांच का काम इस सप्ताह पूरा कर लेगी। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के विशेष सहायक तारिक फतेमी ने यहां सोमवार को इस आशय की घोषणा की।
By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Mon, 29 Feb 2016 10:01 PM (IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की टीम पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले की जांच का काम इस सप्ताह पूरा कर लेगी। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के विशेष सहायक तारिक फतेमी ने यहां सोमवार को इस आशय की घोषणा की।
उन्होंने रेडियो पाकिस्तान को बताया कि इस समय दो संयुक्त टीमें इस हमले की जांच कर रही हैं। छह सदस्यीय टीम हमले के तुरंत बाद गठित कर दी गई थी जबकि पंजाब प्रांत के आतंकवाद रोधी विभाग द्वारा गुजरांवाला पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पांच सदस्यीय एक अन्य टीम भी गठित कर दी गई थी। भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा, इसके बाद यह रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट दायर होने से पाकिस्तान की टीम को आगे जांच के लिए भारत जाने का कानूनी आधार मिला। यह टीम संभवत: मार्च के आरंभिक दिनों में पठानकोट जाएगी। भारत सरकार ने इसके लिए सहमति प्रदान कर दी है।