कोर्ट जाते वक्त मुशर्रफ को पड़ा दिल का दौरा, हालत गंभीर
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सेनाध्यक्ष परवेज मुशर्रफ को गुरुवार कोर्ट के समक्ष पेशी के लिए जाते वक्त दिल का दौरा पड़ा है। उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर है कि मुशर्रफ की हालत गंभीर है और उन्हें पाकिस्तान से बाहर भी ले जाया जा सकता है।
By Edited By: Updated: Thu, 02 Jan 2014 04:31 PM (IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सेनाध्यक्ष परवेज मुशर्रफ को गुरुवार कोर्ट के समक्ष पेशी के लिए जाते वक्त दिल का दौरा पड़ा है। उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर है कि मुशर्रफ की हालत गंभीर है और उन्हें पाकिस्तान से बाहर भी ले जाया जा सकता है।
गौरतलब है कि परवेज मुशर्रफ देशद्रोह के आरोपों का सामना करने के लिए बुधवार को विशेष अदालत के समक्ष पेश न होने की स्थिति में कोर्ट ने उन्हें गुरुवार को पेश होने का आदेश दिया था। साथ ही चेतावनी भी दी थी कि पेश न होने की सूरत में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा सकता है। पढ़ें: देशद्रोह मामले में मुझे अब भी सेना का समर्थन : मुशर्रफ 2007 में संविधान को निलंबित करके आपातकाल लगाने और सुप्रीम कोर्ट के जजों को हिरासत में लेने के लिए मुशर्रफ पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जा रहा है। दोषी साबित होने पर उन्हें उम्रकैद या मौत की सजा हो सकती है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर