सारे बच्चे मार दिए, अब क्या करें?
आर्मी स्कूल पर हमला कर मासूमों का खून बहाने में शामिल एक आतंकी ने अपने आका से पूछा था, हमलोगों ने आडिटोरियम में मौजूद सारे बच्चों को मार दिया है, अब आगे क्या करें? आका ने निर्देश दिया, सैन्यकर्मियों का इंतजार करो, खुद को उड़ाने से पहले उन्हें भी मार
By manoj yadavEdited By: Updated: Thu, 18 Dec 2014 11:47 PM (IST)
पेशावर। आर्मी स्कूल पर हमला कर मासूमों का खून बहाने में शामिल एक आतंकी ने अपने आका से पूछा था, हमलोगों ने आडिटोरियम में मौजूद सारे बच्चों को मार दिया है, अब आगे क्या करें? आका ने निर्देश दिया, सैन्यकर्मियों का इंतजार करो, खुद को उड़ाने से पहले उन्हें भी मार डालो।
पाकिस्तान के एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक, स्कूल के प्रशासनिक खंड (एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक) के प्रवेश द्वार के बाहर मोर्चा संभाले स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप (एसएसजी) के जवानों से भिड़ने से पहले एक हमलावर और उसके आका के बीच यह आखिरी बातचीत थी। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने हमलावरों और उनके आकाओं के बीच बातचीत के ब्योरे को हासिल करने में सफलता पाई है। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख राहील शरीफ ने काबुल यात्रा के दौरान बुधवार को बातचीत के टेप के अलावा अन्य खुफिया जानकारियां अफगानिस्तान से साझा की हैं। राहील शरीफ की अफगानिस्तान यात्रा पर इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आइएसपीआर) की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गई है।
हमलावरों के बारे में जानकारी हासिल करने का दावा पाकिस्तान ने नाम समेत हमलावरों के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने का भी दावा किया है। बातचीत करने वाले आतंकी की पहचान अबुजार और हमले के वक्त निर्देश देने वाले का नाम कमांडर उमर बताया जा रहा है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के पास बातचीत का ब्योरा भी है।
सीधे ऑडिटोरियम गए थे हमलावर हमलावर स्कूल के पिछले हिस्से से सीढ़ी के जरिये परिसर में दाखिल हुए और सीधे मुख्य आडिटोरियम गए थे। उस वक्त वहां सीनियर छात्रों को प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी जा रही थी। आडिटोरियम का पिछला दरवाजा बंद मिलने पर आतंकी मुख्य प्रवेश और निकास द्वार पर पहुंचे, जहां उन्होंने निर्ममता से मासूमों का खून बहाया। अधिकारियों का मानना है कि हमलावरों के स्कूल के जूनियर सेक्शन में जाने से पहले ही एसएसजी के जवान पहुंच गए, नहीं तो इससे भी ज्यादा खौफनाक मंजर होता।एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक में लिया था मोर्चा अखबार ने एक अधिकारी के हवाले बताया है कि चारों तरफ से घिरने पर आतंकियों ने खुद को उड़ा लिया। एक आतंकी ने प्रिंसिपल ताहिरा काजी के ऑफिस में खुद को उड़ा लिया था। ताहिरा के शव की बाद में पहचान हो सकी। वहां से हमलावर का क्षत-विक्षत शव भी मिला था।पढ़ेंः 16 आतंकियों ने रची थी पेशावर हमले की साजिशपढ़ेंः पाक में स्कूल पर आतंकी हमला, देखिए तस्वीरें