ईरानी विमान दुर्घटनाग्रस्त, 48 की मौत
तेहरान। ईरान में एक नागरिक विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में विमान में सवार सभी 48 लोगों की मौत हो गई। विमान ने तेहरान से पूर्वी शहर तबास के लिए उड़ान भरी थी।
By Edited By: Updated: Sun, 10 Aug 2014 09:22 PM (IST)
तेहरान। ईरान में एक नागरिक विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में विमान में सवार सभी 48 लोगों की मौत हो गई। विमान ने तेहरान से पूर्वी शहर तबास के लिए उड़ान भरी थी।
समाचार एजेंसियों आइआरएनए और फार्स ने कहा कि मेहराबाद हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही सुबह 9.18 मिनट पर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना सैन्य परिवारों के रिहायशी इलाके के नजदीक हुई। दमकल सेवा के प्रवक्ता ने बताया कि विमान में सवार सभी यात्री मारे गए। विमान में छह बच्चों समेत 40 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे। ईरान के उपपरिवहन मंत्री अहमद मजीदी ने कहा कि एंटोनोव एएन-140 टर्बोप्रोप विमान का परिचालन सेपाहन एयरलाइंस द्वारा किया जाता है। यह घरेलू प्रयोग के लिए बने छोटे विमान हैं जिनकी क्षमता 52 सवारियों की होती है। ईरानी एयरलाइंस इस तरह के विमानों की सबसे बड़ी प्रयोगकर्ता हैं। अधिकारियों ने कहा कि विमान एक बाजार के नजदीक दीवार और पेड़ से टकरा गया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि यह भयानक दृश्य था। हम भाग्यशाली थे कि यह विमान थोड़ी दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इससे पांच सौ मीटर की दूरी पर एक बाजार है, जहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे। विमान के मलबे से काला धुआं उठता देखा जा सकता है। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, 'मैं अपनी मोटरसाइकिल पर था कि अचानक मुझे अपने पीछे कुछ सुनाई दिया। मैंने पलटकर देखा तो यह विमान था, जो कि मेरे बेहद करीब था। डरकर मैं जमीन पर लेट गया।'
मेहराबाद हवाईअड्डा मध्य तेहरान स्थित ईरान का प्रमुख और व्यस्ततम घरेलू हवाईअड्डा है। यहां से ईरान के सभी प्रमुख शहरों के लिए उड़ान संचालित होती है। ईरान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रमुख अलीरेजा जहांगीरियन ने बताया कि विमान पेड़ों के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान सवारों के अतिरिक्त दुर्घटनास्थल पर कोई हताहत नहीं हुआ। पिछले कुछ सालों के दौरान ईरान में कई विमान दुर्घटनाएं हुई हैं। इन दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण पुराने विमान, खराब रखरखाव और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के कारण विमान के नए पुर्जो का अभाव हैं। पढ़ें: कच्छ में वायुसेना का जगुआर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित