Move to Jagran APP

मोदी ने सिंगापुर पहुंचकर दी ली को अंतिम विदाई

सिंगापुर के संस्थापक और पहले प्रधानमंत्री दिवंगत ली कुआन यू के अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भाग लिया। शोकाकुल माहौल में मोदी ने ली की मित्रता और उनके सहयोग को भारत के लिए अमूल्य बताया। ली के निधन पर श्रद्धांजलि स्वरूप भारत में रविवार को एक दिन

By Sudhir JhaEdited By: Updated: Sun, 29 Mar 2015 06:25 PM (IST)

सिंगापुर। सिंगापुर के संस्थापक और पहले प्रधानमंत्री दिवंगत ली कुआन यू के अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भाग लिया। शोकाकुल माहौल में मोदी ने ली की मित्रता और उनके सहयोग को भारत के लिए अमूल्य बताया। ली के निधन पर श्रद्धांजलि स्वरूप भारत में रविवार को एक दिन का राष्ट्रीय शोक रखा गया। सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहा।

ली को महान नेता और वैश्विक चिंतक बताते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, 'उन्होंने सिर्फ दक्षिण-पूर्व एशिया को ही नहीं बल्कि पूरी एशिया को प्रेरित किया ताकि वह अपने मुकद्दर पर खुद विश्वास कर सके। मुझे विश्वास है कि सिंगापुर के 50वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश की प्रगति को लेकर ली संतुष्ट और आश्वस्त होंगे।Ó प्रधानमंत्री ने सिंगापुर के साथ भारत के मजबूत संबंधों को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि भारत के पूर्व की ओर देखो नीति में सिंगापुर एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। मोदी ने कहा, ली ने सिर्फ आर्थिक प्रगति की ही वकालत नहीं की बल्कि वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए भी अथक प्रयास किए।

गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर मोदी ने वर्ष 2006 में सिंगापुर की यात्रा की थी। मोदी के मुताबिक ली कुआन ने सबसे पहले भारत की क्षमताओं को पहचाना था। अब उनकी दूरदृष्टि सही साबित हो रही है। उन्होंने जो बीज बोया था, अब वह फल देने लगा है। उन्होंने कहा, 'ली मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर प्रेरणा के स्रोत थे। भारत की जनता की ओर से मैं इस दुखद पल में सिंगापुर का गम साझा करने आया हूं। ली कुआन के निधन के साथ एक युग का भी समापन हो गया।'

दुनिया भर के शीर्ष नेताओं-राष्ट्राध्यक्षों से मिले मोदी

ली को श्रद्धांजलि देने सिंगापुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के अलावा विश्व के तमाम शीर्ष नेताओं और राष्ट्राध्यक्षों से मिलकर साझा हित से जुड़े मसलों पर बातचीत की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि मोदी ने आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट, इजरायल के राष्ट्रपति रुवेन रिवलिन, कनाडा के गवर्नर जनरल डेविड जॉन्स्टन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से मुलाकात की।

इजरायली राष्ट्रपति रिवलिन से मुलाकात में मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की। रिवलिन ने मोदी को इजरायल आने के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के न्योते की भी याद दिलाई। मोदी ने नेतन्याहू को दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई भी दी। भारतीय प्रधानमंत्री सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक तोंग और उप-प्रधानमंत्री थरमन षनमुगरत्नम से भी मिले। विदेश विभाग के प्रवक्ता सैय्यद अकबरुद्दीन ने कहा, 'संवेदना जताने के अलावा उन्होंने दोनों देशों के साथ मिलकर काम करने की संभावनाओं पर भी चर्चा की।'

पढ़ेंः ली के अंतिम संस्कार में मौजूद रहेंगे मोदी सहित कई दिग्गज