Move to Jagran APP

अपनी ऑयल पेंटिंग देख पीएम मोदी ने पेंटर और उनकी टीम को कहा 'थैंक्‍स'

जी 20 की बैठक से इतर चीन के एक पेंटर ने प्रधानमंत्री मोदी को उनकी एक ऑयल पेंटिंग भेंट की। वहीं एक हिंदी के प्रोफेसर ने उन्‍हें भारतीय ग्रंथों का चीनी अनुवाद भेंट किया।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Mon, 05 Sep 2016 08:15 AM (IST)
Hero Image

हांगझाऊ (एएफपी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चीनी पेंटर ने हाथ से पेंट की गई उनकी एक आॅयल पेंटिंग भेंट की। मोदी को इसके साथ ही भगवद् गीता और स्वामी विवेकानंद के निबंधों सहित प्राचीन भारतीय ग्रंथों का चीनी अनुवाद भी भेंट किया गया। जी20 शिखर सम्मेलन के लिए यहां पहुंचे मोदी को भारतीय जीवन और दर्शन से जुड़े प्रोफेसर वांग झिचेंग ने प्राचीन भारतीय ग्रंथों के दस चीनी अनुवादों का एक सेट भेंट किया। प्रोफेसर झिचेंग प्रतिष्ठित पेकिंग यूनिवर्सिटी में हिंदी पढ़ाते हैं।

मोदी को भेंट किए गए अनुवादों में पतंजलि के योग सूत्र, नारद के भक्ति सूत्र, योग वशिष्ठ और अन्य शामिल हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘नए अनुवाद, पुरानी परंपराएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्राचीन भारतीय गं्रथों का अनुवाद भेंट किया गया है।’प्रधानमंत्री को उनकी एक पेंटिंग भी भेंट की गई।इस पेंंटिंग को देखने के बाद पीएम मोदी ने पेंटर शेन शू और उनकी टीम को धन्यवाद भी कहा। उन्होंने चीनी भाषा में भी ट्वीट कर कर पेंटर और उनकी टीम को इसके लिए धन्यवाद कहा।

यह उपहार हांगझोऊ की झेजियांग काइमिंग आर्ट गैलरी से प्रोफेसर शेन शु ने दिया। स्वरूप ने एक ट्वीट में कहा कि पेंटिंग को तैयार होने में करीब चार महीने का वक्त लगा। मोदी दो दिवसीय वियतनाम दौरे के बाद यहां पहुंचे।

जी 20: आज ब्रिटेन की पीएम और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी

हांगझाउ: जी-20 समिट से पहले पीएम मोदी- जिनपिंग में हुई मुलाकात

जी 20 सम्मेलन के इतर अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा से मिले PM मोदी

जी 20 बैठक से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें