Move to Jagran APP

वियतनाम में युद्ध लाने वाले मिट गए, बुद्ध लाने वाले अमर हो गये: पीएम

वियतनाम दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का वहां भव्य स्वागत किया। हनोई में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

By Manish NegiEdited By: Updated: Sat, 03 Sep 2016 07:12 PM (IST)
Hero Image

हनोई, (वेब डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय वियतनाम दौरे पर हैं। मोदी ने हनोई स्थित बौद्ध मंदिर कुआम सू पगोडा पहुंचकर पूजा की। मोदी ने भिक्षुओं के साथ बातचीत भी की। उन्होंने इशारों-इशारों में चीन पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि वियतनाम में कुछ लोग युद्ध तो कुछ बुद्ध लेकर आए। उन्होंने कहा कि युद्ध लाने वाले मिट गए और जो बुद्ध लेकर आए वो अमर हो गए।

मोदी ने कहा कि 'मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहां आने का मौका मिला। भारत के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद यहां साल 1959 में आए थे और उसके बाद मुझे यहां आने का सौभाग्य मिला। भारत-वियतनाम का रिश्ता हजारों साल पुराना है।'

इससे पहले शनिवार सुबह पीएम मोदी के हनोई एयरपोर्ट पर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। मोदी का हनोई में राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ औपचारिक स्वागत किया गया।

एक बच्ची ने पीएम मोदी को फूलो का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।

मोदी ने शनिवार सुबह राष्ट्रीय नायकों और शहीदों के स्मारकों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

वह उस स्थान पर भी गए, जहां वियतनाम के आइकन हो ची मिन्ह रहे थे।

इसके बाद मोदी ने एक्स पीएम हो चि मिन्ह के नाम से मशहूर अंकल हो पौन्ड में मोदी ने मछलियों को दाना खिलाया। इस दौरान मोदी के साथ उनके समकक्ष गुयेन शुआन फुक भी मौजूद थे। मछलियों को दाना खिलाते वक्त दोनों नेता काफी खुश दिख रहे थे।

नरेंद्र मोदी ने बौद्ध मंदिर कुआम सू पगोडा में पूजा की और आशीर्वाद लिया।

मोदी ने कुआम सू पगोडा मंदिर में बौद्ध भिक्षुओं के साथ बातचीत भी की।

वियतनाम दौरे के बाद मोदी आज रात जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन रवाना हो जाएंगे।

बता दें कि यह पिछले 15 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय वियतनाम यात्रा है। इससे पहले 2001 में तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी ने वियतनाम की यात्रा की थी।

वियतनाम दौरे में बोले PM मोदी, क्षेत्रीय चुनौतियों का मिलकर करेंगे सामना

जानें, पीएम मोदी के वियतनाम दौरे से जुड़ी 10 मुख्य बातें