Move to Jagran APP

उद्योग जगत के दिग्गजों से बोले मोदी, बदलाव के लिए भारत तैयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी उद्योग जगत के दिग्गजों के समक्ष भारत की सुनहरी तस्वीर पेश की। अपने मेक इन इंडिया अभियान को आगे बढ़ाते हुए इन उद्योगपतियों को पीएम ने भरोसा दिलाया कि भारत बदलाव के लिए तैयार है।

By Sanjay BhardwajEdited By: Updated: Tue, 30 Sep 2014 07:26 AM (IST)
Hero Image

न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी उद्योग जगत के दिग्गजों के समक्ष भारत की सुनहरी तस्वीर पेश की। अपने मेक इन इंडिया अभियान को आगे बढ़ाते हुए इन उद्योगपतियों को पीएम ने भरोसा दिलाया कि भारत बदलाव के लिए तैयार है।

प्रधानमंत्री ने अमेरिका के 11 शीर्ष व्यवसायियों के साथ मुलाकात कर उन्हें इंफ्रास्ट्रक्चर समेत भारत के विभिन्न सेक्टरों में निवेश का न्योता दिया। उन्होंने कोयला ब्लॉक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अवसर में बदल कर पुराने इतिहास को साफ करने की इच्छा जताई। इन दिग्गजों के साथ भारत के कारोबारी माहौल को सुधारने पर भी चर्चा की गई। इस दौरान मोदी ने कारोबारी दिग्गजों की ओर से उठाई गई समस्याओं को गंभीरता से सुना। साथ ही उन्होंने भरोसा दिया कि भारत की नई सरकार इन समस्याओं का समाधान करने के लिए सभी मुमकिन प्रयास करेगी। इनमें करों में स्थिरता बनाए रखना प्रमुख है, जिसके बल पर लंबे समय तक भरोसा कायम रखा जा सकता है।

प्रधानमंत्री के हवाले से विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट किया कि इस दौरान विभिन्न मसलों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री की ओर से बताया गया कि भारत बदलना चाहता है। इसके लिए उसने अपने दरवाजे खोल दिए हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर बड़ी संभावनाओं वाला क्षेत्र है।

ये हुए शामिल

एक घंटे की इस ब्रेकफास्ट मीटिंग में पेप्सीको की सीईओ इंदिरा नूई, गूगल के चेयरमैन एरिक श्मिट, सिटीग्रुप के प्रमुख माइकल कॉर्बैट व मास्टरकार्ड के सीईओ अजय बंगा शामिल थे। इनके अलावा कारगिल के प्रेसीडेंट एवं सीईओ डेविड डब्ल्यू मैकलेनन, कैटरपिलर के डगलस ओबरहेलमैन, एईएस के आंद्रे ग्लुस्की, मर्क के केनेथ फ्रेजियर, कार्लाइल समूह के सह-संस्थापक व सह-सीईओ डेविड रुबेनस्टीन, होस्पीरा के माइकल बॉल और वॉरबर्ग पिनकस के चा‌र्ल्स काय ने भी इसमें शिरकत की।

अच्छी रही बैठक

नूई और कॉर्बैट समेत सभी उद्योगपतियों ने प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठक को बेहतरीन करार दिया। कहा, प्रधानमंत्री ने गंभीरता के साथ उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने प्राथमिकता वाले उन क्षेत्रों का भी जिक्र किया जहां विकास की अधिक संभावनाएं हैं

अलग-अलग भी की मुलाकात

इस ब्रेकफास्ट मीटिंग के बाद छह फर्मो के प्रमुखों से मोदी अलग-अलग मिले। इन फर्मो में बोइंग, केकेआर, ब्लैकरॉक, आइबीएम, जनरल इलेक्ट्रिक और गोल्डमैन सैक्श शामिल थीं। अमेरिका में प्रधानमंत्री की व्यापार जगत की हस्तियों के साथ यह पहली व्यापक वार्ता थी। मंगलवार को वॉशिंगटन में वह अन्य व्यावसायिक बैठकों में हिस्सा लेंगे।

भेंट की भारतीय चाय

प्रधानमंत्री ने 11 फर्मो के प्रमुखों को भेंट स्वरूप दार्जिलिंग, असम और नीलगिरी की चाय दी। यह उपहार सभी व्यवसायियों को खासा पसंद आया।

ब्लैकरॉक, भारत में करेगी आयोजन

दुनिया की सबसे बड़ी संपत्ति प्रबंधन फर्म ब्लैकरॉक अगले साल भारत में ग्लोबल इंवेस्टर सम्मेलन का आयोजन करेगी। फर्म के सीईओ लॉरेंस फ्लिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें यह जानकारी दी।

'कोयला आवंटन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अवसर में बदलना चाहते हैं।'

-नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

'आप जैसी शख्सियत मैंने नहीं देखी। आपके पास ज्ञान का अपार भंडार भी है और आपको सबसे सशक्त जनादेश भी मिला है।'

-बिल क्लिंटन

पढ़ें : आज प्राइवेट डिनर पर होगी मोदी-ओबामा की मुलाकात

पढ़ें : मेडिसन स्क्वॉयर में पीएम मोदी के भाषण के मुख्य अंश