Move to Jagran APP

अमेरिका में भारतीयों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

चौथे परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले अमेरिका में बसे भारतीय समुदाय से मुस्कुराते हुए मुलाकात की।

By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Fri, 01 Apr 2016 07:54 AM (IST)
Hero Image

वाशिंगटन। चौथे परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले अमेरिका में बसे भारतीय समुदाय से मुस्कुराते हुए मुलाकात की। वाशिंगटन डीसी में प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक पाने के लिए उनके होटल के बाहर गुरुवार की सुबह बड़ी तादाद में भारतीय जमा हो गए। उत्साहित लोग "भारत माता की जय" और "मोदी-मोदी" के नारे लगाते रहे।

यह लोग मोदी की एक झलक पाने के लिए वाशिंगटन डीसी और दूरदराज के इलाकों से आए थे। इस समय वहां जमा हुए भारतीयों से मुलाकात का प्रधानमंत्री मोदी का कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं था। उन्होंने हाथ हिलाते हुए लोगों के अभिवादन का जवाब दिया और कई लोगों से हाथ भी मिलाया। इस मौके पर मोदी ने कोई बात नहीं की और कड़ी सुरक्षा के बीच आसपास लगी रस्सी को थामे हुए वह आगे बढ़ते गए।

परमाणु हथियारों के क्षेत्र में भारत की भूमिका महत्वपूर्ण: अमेरिका

देर रात ब्रसेल्स से वाशिंगटन पहुंचने के बाद मोदी गुरुवार को ही दो दिवसीय परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन की मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा करेंगे। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 50 देशों के नेता आ रहे हैं। इसमें शामिल होने को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन समेत 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे हैं।

वाशिंगटन में बोले मोदी आतंकवाद से पूरी दुनिया को खतरा