Move to Jagran APP

ब्रिटेन में गुरुद्वारे में घुसे हथियारबंद, 55 गिरफ्तार

तलवार लिए सैकड़ों लोगों ने गुरुद्वारे पर धावा बोल दिया था। ये लोग एक सिख और गैर-सिख के विवाह का विरोध कर रहे थे।

By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Mon, 12 Sep 2016 06:29 AM (IST)
Hero Image

लंदन, प्रेट्र। इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र स्थित एक गुरुद्वारे में जबरदस्ती घुसने के आरोप में 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तलवार लिए सैकड़ों लोगों ने गुरुद्वारे पर धावा बोल दिया था। ये लोग एक सिख और गैर-सिख के विवाह का विरोध कर रहे थे। वारविकशायर के अधिकारियों का मानना है कि अब भी कुछ हथियारबंद लोग लीमिंगटन स्पा के कस्बे में स्थित गुरुद्वारा साहिब के अंदर हैं।

वारविकशायर पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'सुबह 6:47 बजे खबर मिली कि लोगों का एक समूह गुरुद्वारे में घुस गया है। उनमें से कुछ लोगों के पास धारदार हथियार थे।' प्रवक्ता के अनुसार, कुछ अधिकारियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है। गुरुद्वारे के अंदर मौजूद अधिकारी शांतिपूर्ण हल के प्रयास में जुटे हैं। हम जनता को आश्वस्त करना चाहते हैं कि इसे किसी भी तरह के आतंकी घटना से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

गुरुद्वारे के पूर्व कोषाध्यक्ष जतिंदर सिंह बिरदी ने कहा, एक सिख और गैर-सिख जोड़े की शादी होने वाली थी। स्थानीय सिख समुदाय में अंतरजातीय विवाह विवादास्पद मुद्दा है, लिहाजा सिख समुदाय के लोग इस तरह के कार्य के लिए गुरुद्वारे के इस्तेमाल का विरोध करते हैं।

पढ़ेंः जब 10 हजार अफगानों से भिड़ गए थे 21 सिख सैनिक