लापता मलेशियाई विमान में मौजूद थे अपहरणकर्ता!
जांचकर्ताओं का कहना है कि मलेशिया एयरलाइंस के लापता विमान (फ्लाइट एमएच 370) के कॉकपिट के उपकरण में अपहरणकर्ताओं द्वारा छेड़छाड़ किए जाने की आशंका है। उनके मुताबिक, रडार की पकड़ में आने से बचने के लिए अपहरणकर्ताओं ने ऐसा किया होगा।
By Edited By: Updated: Mon, 30 Jun 2014 05:42 PM (IST)
कैनबरा। जांचकर्ताओं का कहना है कि मलेशिया एयरलाइंस के लापता विमान (फ्लाइट एमएच 370) के कॉकपिट के उपकरण में अपहरणकर्ताओं द्वारा छेड़छाड़ किए जाने की आशंका है। उनके मुताबिक, रडार की पकड़ में आने से बचने के लिए अपहरणकर्ताओं ने ऐसा किया होगा।
सिडनी मॉर्निग हेराल्ड की रिपोर्ट में कहा गया कि ऑस्ट्रेलियन ट्रांसपोर्ट सेफ्टी ब्यूरो (एटीएसबी) ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कुआलालंपुर से उड़ान भरने के बाद 90 मिनट से कम समय में भी विमान में बिजली कटौती के प्रमाण दिए गए। जांचकर्ताओं के मुताबिक, बिजली कटौती के बाद विमान के सेटेलाइट डाटा यूनिट (एसडीयू) ने एक सेटेलाइट पर लॉग ऑन करने की कोशिश की। उनके मुताबिक, उड़ान के बीच में लॉग ऑन का अनुरोध सामान्य घटना नहीं है। ऐसा केवल कुछ ही कारणों से हो सकता है। विश्लेषण में पता चला है कि लॉग ऑन के अनुरोध का समय एसडीयू की बिजली संबंधी बाधा के परिणाम से मेल खाता है। यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स के विमानन विशेषज्ञ पीटर मारोसजेकी के मुताबिक, विमान में बिजली कटौती अपहरणकर्ताओं का काम हो सकता है। उन्होंने कहा कि या तो विमान के चालक दल में वैसे सदस्य थे, जो बुरा करना चाहते थे या विमान में अपहरणकर्ता सवार थे। वे बिजली काट सकते थे। एटीएसबी के जांचकर्ताओं के मुताबिक, रहस्यमय ढंग से करीब छह घंटे बाद भी दूसरा लॉग ऑन अनुरोध किया गया। कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा मलेशिया एयरलाइंस का यह विमान आठ मार्च को लापता हो गया था।