परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में पीएम मोदी रखेंगे अपनी बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका में परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। दो दिन के इस सम्मेलन से पहले वह व्हाइट हाउस में 53 देशों के नेताओं के साथ एक डिनर में हिस्सा लेंगे।
वॉशिंगटन । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका में परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। दो दिन के इस सम्मेलन से पहले वह व्हाइट हाउस में 53 देशों के नेताओं के साथ एक डिनर में हिस्सा लेंगे। सम्मेलन का मकसद पांच अहम बातों पर एक्शन प्लान तैयार करना है। इसके बाद मोदी दो दिनों की यात्रा पर सउदी अरब जाएंगे, जहां ऊर्जा एवं सुरक्षा सहयोग पर जोर दिया जाएगा।
परमाणु मुद्दे पर भारत से और घनिष्ठता चाहते हैं ओबामा
आज पीएम का कार्यक्रम
-एक अप्रैल को भारतीय समयानुसार शाम 8.30 बजे परमाणु सुरक्षा पर वॉशिंगटन कन्वेंशन सेंटर में प्लेनरी सेशन की शुरुआत होगी
-इसके बाद रात 10.30 बजे वॉशिंगटन कन्वेंशन सेंटर में प्रतिनिधियों की फोटोग्राफी होगी
-रात 11 बजे वॉशिंगटन कन्वेंशन सेंटर में वर्किंग लंच होगा
- रात 3.20 बजे राष्ट्रपति बराक ओबामा समापन भाषण देंगे